Site icon NewsNorth

मुंबई BEST बस हादसे में अब तक 7 की मौत, ड्राइवर पहली बार चला रहा था बस

Mumbai BEST Kurla Bus Accident Case Update: मुम्बई के कुर्ला में BEST बस ने अचानक अनियंत्रित होकर देर रात कई लोगों को कुचल दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक़, मुंबई के कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन के अंबेडकर नगर में सोमवार (9 दिसंबर) की रात बेस्ट बस का भयानक एक्सीडेंट हुआ, इसमें बस ने सड़क पर चल रहे दर्जन लोगों और गाड़ियों को कुचल दिया। हादसे में कुल 49 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

मार्ग संख्या 332 पर BEST की बस हुई अनियंत्रित

अधिकारियों ने बताया कि बेस्ट बस के चालक ने मार्ग संख्या 332 पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस ने पैदल यात्रियों एवं कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। प्रशासन को जांच में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी, डीसीपी जोन- 5 गणेश गावड़े ने बताया कि कुर्ला में बेस्ट बस के नियंत्रण खोने की घटना में 25 लोग घायल हो गए और 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हालांकि बताया जा रहा है कि हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है।

बस में 60 के करीब यात्री (Mumbai BEST Bus) यात्रा कर रहें थे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुर्ला से अंधेरी जाने वाली रूट संख्या 332 पर चल रही बस ने एक पुलिस वाहन को भी टक्कर मार दी। इस दौरान बस के अंदर 60 के करीब यात्री थे।

इस घटना में तीन पुलिसकर्मी और एक MSF (महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स) के जवान भी जख्मी हुए हैं। पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रशांत चव्हाण को भी चोटें आईं हैं, जबकि 20-25 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं हैं।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

पीड़ित परिवारों को 5 लाख की आर्थिक मदद

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के लिए महाराष्ट्र सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने 5- 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। और घायलों का भाभा हॉस्पिटल, कोहिनूर हॉस्पिटल, सेवन हिल्स हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल और हबीब हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद विधायक महेश कुडालकर भी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Exit mobile version