संपादक, न्यूज़NORTH
Google Unveils Willow Quantum Chip: क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में टेक दिग्गज Google ने अब एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपनी नई क्वांटम चिप ‘Willow’ को पेश किया है, जो बेहतरीन क्षमताओं से लैस बताई जा रही है। कंपनी के दावे के अनुसार, Willow ने एक ऐसी गणना केवल 5 मिनट में पूरी की है, जिसे करने में वर्तमान के सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर को 10 सेप्टिलियन या 10,000,000,000,000,000,000,000,000 साल लगेंगे।
असल में Google की ये Willow चिप एक क्वांटम प्रोसेसर है, जो पारंपरिक कंप्यूटरों से काफी अलग तरीके से काम करती है। एक ओर जहां सामान्य कंप्यूटर बिट्स मतलब 0 और 1 का उपयोग करते हैं, वहीं क्वांटम कंप्यूटर क्यूबिट्स का इस्तेमाल करते हैं। क्यूबिट्स में खास बात यह है कि ये 0 और 1 दोनों स्थितियों में एक साथ हो सकते हैं, जिसे सुपरपोजिशन कहा जाता है। इस तकनीक की वजह से क्वांटम चिप्स जटिल से जटिल समस्याओं को पारंपरिक कंप्यूटरों की तुलना में लाखों-करोड़ों गुना तेजी से हल कर सकते हैं।
Google Willow Quantum Chip – खूबियाँ
टेक दिग्गज Google की मानें तो Willow में 105 क्यूबिट्स हैं, जो इसे अब तक की सबसे हाई क्वॉलिटी क्वांटम चिप्स में से एक बनाते हैं। इन क्यूबिट्स के बीच तालमेल और एरर में सुधार के लिए कंपनी ने कुछ शानदार तकनीकों का इस्तेमाल किया है। इस चिप ने एक ऐसी समस्या को हल किया, जिसे हल करने में आधुनिक सुपरकंप्यूटर को पूरे ब्रह्मांड की उम्र से भी ज्यादा समय लग जाएगा।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
Google का मानना है कि Willow चिप के जरिए क्वांटम कंप्यूटिंग के व्यावसायिक उपयोग की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव देखनें को मिल सकते हैं। लेकिन जानकारों के मुताबिक, इस चिप का व्यावसायिक इस्तेमाल शुरू होने में अभी दशकों का समय लगेगा। फिर भी यह तकनीक भविष्य में कई जटिल समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है।
Elon Musk ने की तारीफ
इस संबंध में कंपनी के सीईओ, सुंदर पिचाई ने X पर Willow चिप को लेकर अहम ऐलान किए। उन्होंने दावा किया कि यह तकनीकी दुनिया के लिए 30 साल का चैलेंज पूरा करने जैसा है।
वहीं उनके पोस्ट पर एक सबसे खास रिप्लाई जो देखनें को मिला वह था Tesla के सीईओ एलन मस्क का। मस्क ने सुंदर पिचाई के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिर्फ ‘Wow’ लिखा। जाहिर है, यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं मस्क भी Google की एक नई उपलब्धि का लोहा मान रहे हैं।
Wow
— Elon Musk (@elonmusk) December 9, 2024