Site icon NewsNorth

दिल्ली: फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को वापस भेज खाली कराए गए परिसर

Delhi NCR Schools Gets Bomb Threat

Threat to bomb many schools again in Delhi: दिल्ली में एक बार फ़िर से अज्ञात लोगों के द्वारा बच्चों के स्कूलों को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त धमकियों में राजधानी के कई बड़े स्कूलों के नाम शामिल है। ये धमकियां एक ईमेल के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई है एहतियातन पुलिस ने स्कूलों को खाली करवाकर तलाशी शुरू कर दी है। बता दे, स्कूलों को बम से उड़ाए जाने की धमकी वाले मामले राजधानी में आम हो गए है। इसके पूर्व भी देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूलों, जिनमें दिल्ली के दो और हैदराबाद का एक स्कूल शामिल है,को ई-मेल के माध्यम से बम धमकियां मिली थीं।

इन स्कूलों को बम से उड़ाए (Threat to bomb schools) जाने की धमकी

दिल्ली में आज सुबह 40 के करीब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित बाकी स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से अभी स्कूलों में पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन जानकारी मिली है कि अब तक पुलिस के हाथों कोई संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई हैं। हालांकि धमकी भरे ई-मेल के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों को घर भेज दिया है और कई स्कूलों में छुट्टी दी जा चुकी हैं।

अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा

इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए। उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल के सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करते हुए अपने X अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा कि,

‘दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी। अमित शाह जी को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए।’

रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हो चुका है

आपकों बता दे, इस प्रकार ईमेल से किसी संस्था को बम से उड़ाए जानें की धमकियां देने का मामला लगातार बढ़ते ही जा रहा है, ज्यादातर मामलों में यह एक अफ़वाह ही रहती है। लेकिन कई बार इसके पीछे अपराधी प्रवृत्ति के लोग गंभीर अपराध को अंजाम दे देते है।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

ऐसे में कुछ घटना हाल में ही घटी जिसमें राजधानी दिल्ली में प्रशांत विहार में कम तीव्रता वाला एक विस्फोट भी हुआ था, इसमें एक शख्स के घायल होने की खबर सामने आई थी। धमाके के चलते आसपास के लोगों के बीच जमकर हंगामा मच गया। वही ऐसे ही दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास भी एक भयानक विस्टोफ हुआ था। इस लिहाज से पुलिस ऐसे मामलों को लेकर तनिक भी लापवाही नहीं बरतती हैं।

 

Exit mobile version