Now Reading
फ्लाइट में दिखी दरार, दिल्ली से शिलॉंग जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट में दिखी दरार, दिल्ली से शिलॉंग जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

  • स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
  • दिल्ली से सुबह करीब 7 बजे उड़ान भरी थी.
emergency-landing-of-plane-going-from-delhi-to-shillong

Emergency landing of plane going from Delhi to Shillong: Spicejet एयरलाइंस कंपनी की एक फ़्लाइट दुर्घटना का शिकार होते – होते रह गई। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से शिलांग जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-2950 की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। जिसके पीछे वजह विंडस्क्रीन में दरार आने को बताया जा रहा है, तो वही कुछ मीडिया रिपोर्ट में एयरपोर्ट अधिकारी ने हवाले से इमरजेंसी लैंडिंग वजह बर्डहिट यानि की पक्षी के टकराने को बताया जा रहा हैं। एसजी-2950 विमान में इस दौरान लगभग 80 यात्री सवार थे। पायलट ने पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई, सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की जांच की जा रही है। DGCA से मंजूरी मिलने के बाद ही विमान फिर से उड़ान भर सकेगा।

सुबह 9 बजे के आसपास हुई (Emergency landing of plane) इमरजेंसी लैंडिंग

सुबह 9 बजे के आसपास यह लैंडिंग कराई गई थी, Spicejet की यह फ्लाइट दिल्ली से सुबह करीब 7 बजे उड़ान भरी थी। इस दौरान फ्लाइट में 80 यात्रियों के साथ क्रू मेंबर मौजूद थे। इमरजेंसी लैंडिंग के बीच अंदर बैठे यात्रियों की सांसें अटकी रही, लेकिन जब प्लेन ने जब पटना एयरपोर्ट में  लैंडिंग की तो सभी यात्री और क्रू मेंबर्स राहत की सांस ली। स्पाइसजेट का फ्लाइट दिल्ली से शिलॉन्ग जा रहा था, लेकिन तकनीकी खामी के चलते स्पाइसजेट के एक विमान को सोमवार के फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।

इस घटना के संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पायलट ने समय रहते विंडस्क्रीन में दरार देख ली थी, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। उस समय पटना एयरपोर्ट सबसे नजदीक था, इसलिए पायलट ने वहीं विमान उतारने का फैसला किया। यह एक एहतियाती कदम था। विमान की लैंडिंग सामान्य रही। सूत्रों के अनुसार, इस विमान को दोबारा उड़ान भरने में कुछ समय लग सकते हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
google-maps-brings-a-feature-back-on-android

 एक अन्य निजी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

वही इस घटना के बाद एक ओर अन्य निजी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया, जहां 117 यात्रियों और चालक दल को लेकर कोच्चि जा रहे एक निजी विमान ने उड़ान के बीच में तकनीकी समस्या का पता चलने के बाद चेन्नई में “इमरजेंसी लैंडिंग” की। विमान चेन्नई वापस आ गया, जहाँ यह सुरक्षित रूप से उतारा गया। स्पाइसजेट ने प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण स्पाइसजेट की फ्लाइट Q400 वापस चेन्नई लौट गई, एयरक्राफ्ट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.