Site icon NewsNorth

WhatsApp में आया ‘मैसेज रिमाइंडर’ फीचर, मिस नहीं होंगे जरूरी मैसेज

whatsapp-new-reminder-for-status-feature

‘Message Reminder’ feature comes in WhatsApp: टेक दिग्गज Meta के स्वामित्व वाला लोकप्रिय सोशल इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजरों के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है। जिससे इसके यूजर्स का अनुभव बेहतर बने। इसी क्रम में निकलकर आई नई जानकारी के अनुसार, अब WhatsApp ने मैसेज रिमाइंडर नामक एक नए फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है। इस फीचर के तहत यूजर्स को उन मैसेज के लिए नोटिफिकेशन में रिमाइंडर मिलता है, जिसे उन्होंने काफी देर से नहीं देखा है।

एल्गोरिथम के उपयोग से रिमाइंडर (Message Reminder feature WhatsApp)

लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप उपयोगकर्ताओं को नोटिफिकेशन में रिमाइंडर देने के लिए टेक कंपनी एल्गोरिथम का उपयोग करने वाली है।। जी हां! एल्गोरिथम की मदद से केवल उन्हीं चैट्स के लिए नोटिफिकेशन आपकों मिलेगा, जिस अन्य व्हाट्सएप यूजर्स से आप ज्यादातर जुड़े रहते या लंबी बातचीत करते हैं। इससे आप अपने खास लोगों के मैसेज का जवाब देना भूलेंगे भी नहीं और हर चैट के लिए रिमाइंडर का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

इस नए फीचर अपडेट के संबंध में whatsApp की हर छोटी बड़ी खबरों और अपडेट में नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप चैट मेसेज के लिए रिमाइंडर फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.29 में देखा है। यानि कि कुछ दिनों में स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है।

ऐल्गोगिरद्म कंपनी के सर्वर पर सेव नहीं होगा

आपकों बता दे, व्हाट्सएप सिर्फ़ रिमाइंडर फीचर उसी व्यक्ति की दे सकता है, जिसका ऐल्गोगिरद्म उसके पास होगा। मतलब कि रिमाइंडर वॉट्सऐप चैटिंग के लेटेस्ट डेटा पर आधारित होगा। ऐप को अनइंस्टॉल और रिइंस्टॉल करने पर वॉट्सऐप यूजर के चैट्स को ऐनालाइज करेगा क्योंकि रिमाइंडर के लिए जरूरी ऐल्गोगिरद्म कंपनी के सर्वर पर सेव नहीं होगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

गौरतलब हो, अभी हाल में ही व्हाट्सएप ने स्टेट्स फीचर में भी एक बड़े बदलाव और अपडेट का हिंट दिया है। जल्द ही उपभोक्ताओं को Add Yours फीचर कम्पनी के ओर से दिया जा सकता है। इसके जरिए यूजर्स अपनी स्टोरी में लोगों के साथ अपने विचार या फिर सवाल को शेयर कर सकते हैं। वहीं दूसरे यूजर्स इस स्टोरी के रिस्पॉन्स में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। आपको बता दें कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए नए अपडेट्स ला रहा है।

 

Exit mobile version