Now Reading
Google Maps ने गोवा जा रहे परिवार को जंगल में फंसाया, मैप पर भरोसा करना बन रहा मुसीबत

Google Maps ने गोवा जा रहे परिवार को जंगल में फंसाया, मैप पर भरोसा करना बन रहा मुसीबत

  • Google Maps की वजह से पूरी रात उन्हें घने जंगल में बितानी पड़ी.
  • सुबह पहुंचकर पुलिस ने उन्हें जंगल से बाहर निकाला.
google-maps-brings-a-feature-back-on-android

Google Maps traps family going to Goa in jungle: अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनी Google Maps की सेवाओं को लेकर एक के बाद एक कई शिकायतें आना शुरू हो गया है। कुछ दिनों पूर्व गूगल मैप की सहायता से अपने गंतव्य पहुंचने के लिए उपयोगकर्ता द्वारा जब Maps का प्रयोग किया गया तो, उसका 4व्हीलर वाहन एक निर्माणधीन पुल से नीचे गिर गया, जहां हादसे में उसकी मौत हो गई तो वही एक कार इसी प्रकार नहर में समा गई थी। अब एक उपयोगकर्ता ने शिकायत की है कि जब गोवा जानें के लिए Google Maps की सहायता से अपने निकले तो Google Maps ने ग़लत रास्ते में ले जाकर एक भयानक जंगल के बीच फंसा दिया।

पुलिस की सहायता से (Google Maps traps family) जंगल से आएं बाहर

जंगल में फंसी फैमिली को रातभर जंगल में बितानी पड़ी, वो तो गनीमत रही कि सुबह होते ही पुलिस की मदद से परिवार को जंगल से बाहर निकाला गया। इस दौरान परिवार के सदस्य काफ़ी डर गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक परिवार बिहार से गोवा जानें के लिए अपनी कार में सवार होकर निकला था, जब उन्हें रास्तों को लेकर संशय हुआ तो उन्होंने गूगल नेविगेशन की मदद ली।

Google maps के नेविगेशन ने उन्हें एक शॉर्टकट रास्ता दिखाया, जिसे वह फॉलो करने लगें लेकिन काफ़ी दूर तकरीबन 8 किमी चलने के बाद जब वह रास्ता भटक गए और आसपास घना जंगल दिखने लगा तो वह काफ़ी घबरा गए। क्योंकि उनका नेटवर्क भी चला गया था। रातभर उन्हें घने और जंगली जानवरों वाले इलाके में बितानी पड़ी, सुबह जब हुई तो उन्होंने मोबाइल नेटवर्क के लिए पैदल ही चलना शुरू कर दिया। करीबन 4 किमी लंबी दूरी तय करने के बाद उनके मोबाइल ने जब नेटवर्क पकड़ा तो उन्होंने इसकी सूचना 112 पुलिस हेल्पलाइन में दी, इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उन्हें जंगल से बाहर निकाला।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
google-for-india-2022-event-highlights

पुलिस का मामले को लेकर बयान

पुलिस ने बताया कि, उक्त फैमिली को खानपुर के घने भीमगढ़ जंगल में बाहर निकला गया, यह जंगल काफ़ी अधिक जंगली जानवरों से भरा पड़ा है। बिहार से गोवा के लिए निकला परिवार कर्नाटक के बेलगावी जिले के पास खानपुर के घने भीमगढ़ जंगल में रात भर फंसा रहा, सुबह सूचना प्राप्त होते ही उन्हें जंगल से बाहर निकाला गया।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.