FIR registered against Khan Global Studies in BPSC normalization controversy: BPSC ऑफिस के बाहर लाखों अभ्यर्थियों ने बीपीएससी एग्जाम नॉर्मलजेशन का जमकर विरोध किया, इस दौरान परीक्षार्थियों ने ज़बरदस्ती बीपीएससी ऑफिस में जानें की कोशिश की, जिसके लिए पुलिस ने समझाइश दी थी लेकिन जब अभ्यर्थियों ने अपने प्रदर्शन को ख़त्म नहीं किया तो उनके ऊपर पुलिस ने जमकर लाठी भांजा। इस बीच जो बीपीएससी एग्जाम के नॉर्मलजेशन का जमकर विरोध हुआ पुलिस और अभ्यर्थियों का टकराव पैदा हुआ उसके बाद पटना के गर्दनीबाग थाने में सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडिज पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इसे खान सर का ऑफिसियल पीआर हैंडल बताया जा रहा है।
कोचिंग संस्थानों (BPSC normalization controversy) के ऊपर अभ्यर्थियों को उकसाने का आरोप
बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) द्वारा स्पष्ट किया जा चुका है कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। अयोग का इशारा कोचिंग संस्थानों के ऊपर था। इस बीच जब प्रदर्शनकारियों को बिहार के विख्यात शिक्षक खान सर का समर्थन मिला तो उनकी गिरफ़्तारी की बात सामने आई। अब इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है, डीएसपी अन्नू कुमारी ने इस मामले में कहा कि, खान सर को गिरफ़्तार नहीं किया गया था। वह स्वयं ही गर्दनीबाग थाने पहुंचे थे, वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया। इस बीच उनकी गिरफ़्तारी की अफ़वाह उड़ाई गई।
डीएसपी अनु कुमारी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है. इसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार नहीं किया है, पोस्ट में कही गईं बातें तथ्यहीन और भड़काऊ हैं। पोस्ट को लेकर ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडिज पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
खान सर की तबियत बिगड़ी
गिरफ्तारी की अफवाह के बीच पटना के चर्चित शिक्षक खान सर हाॅस्पिटल में एडमिट है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हाॅस्पिटल में एडमिट हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार उन्हें डिहाइड्रेशन और फीवर की शिकायत के बाद हाॅस्पिटल में लाया गया था।
पटना के चर्चित शिक्षक खान सर हाॅस्पिटल में एडमिट है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हाॅस्पिटल में एडमिट हुए नजर आ रहे हैं। pic.twitter.com/nsuyvT7LLc
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) December 7, 2024
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
मिली जानकारी के अनुसार, तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां हॉस्पिटल में भर्ती होते वक्त उन्होंने अपने छात्रों को संदेश दिया, कहा कि जल्द ठीक होकर क्लास रूम में मिलेंगे। फिलहाल चिकित्सकों की नजर उन पर लगातार बनी हुई है।