Site icon NewsNorth

एकलिंगजी मंदिर: छोटे कपड़े पहनकर जाने पर रोक, मोबाइल भी किया बैन

Ban on visiting Eklingji temple wearing short clothes: मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंगनाथ के कैलाशपुरी स्थित मंदिर में प्रवेश को लेकर नियमों में बदलाव किया है। राजस्थान के उदयपुर में मौजूद एकलिंगजी मंदिर सबसे बड़े और पवित्र मंदिरों में से एक है, ऐसे में मंदिर प्रबंधन समिति ने शालीन कपड़े पहनकर ही प्रवेश करने का आदेश अब भक्तों के लिए जारी किए हैं। यानि की मंदिर में श्रद्धालुओं को अब मर्यादा बनाए रखने के लिए छोटे कपड़े  में प्रवेश से रोक लगा दी। मंदिर प्रबंधन का यह फैसला पिछले दिनों से मिल रही शिकायतों के बाद लिया गया है।

नियम को लेकर मंदिर (Eklingji temple) के बाहर नोटिस भी चस्पा

मंदिर प्रबंधन की ओर से मंदिर के प्रवेश द्वार में जो नोटिस चस्पा किया गया गया उसमें हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट जैसे छोटे कपड़े पहने लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह आदेश एकलिंगजी मंदिर कैलाशपुरी के मुन्तजिम की ओर से जारी किया गया। इसके साथ ही मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी। पहले मोबाइल स्वीच ऑफ करके जाने की व्यवस्था थी, लेकिन अब मोबाइल अंदर ले जाना भी वर्जित होगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

एकलिंग मंदिर के नए नियम

 

 

Exit mobile version