Site icon NewsNorth

UGC कर रहा है विश्वविद्यालयों के लिए UG और PG कोर्सेज में बदलावों की तैयारी

UGC’s preparation for changes in university courses: विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC’s) देश में संचालित विश्विद्यालय में होने वाले यूजी और पीजी कोर्सेज में बड़ा बदलाव कर सकता हैं। जानकारी के अनुसार, UGC ने विश्वविद्यालयों में साल में दो बार दाखिले, मल्टीपल एंट्री एग्जिट, मल्टीडिसिप्लेनेरी लर्निंग, ड्यूल डिग्री, पात्रता नियमों में लचीलापन समेत कई महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा तैयार किया है। तैयार मसौदा का उद्देश्य ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी लाना, मल्टि डिसिप्लेनरी एजुकेशन को बढ़ावा देना और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के रिफोर्म के साथ एकेडमिक फ्रेमवर्क को अलाइन करना है।

यूजीसी चीफ जगदीश कुमार (changes university courses) का बयान

UGC द्वारा तैयार मसौदा को लेकर यूजीसी चीफ जगदीश कुमार ने  बताया कि ये नियम पात्रता शर्तों की कठोरता को आसान करने, उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) को अधिक स्वायत्तता प्रदान करने तथा छात्रों को सीखने के लिए और आजादी देने के लिए बनाए गए हैं। उदाहरण के लिए इस मसौदे में प्रस्ताव है कि किसी भी स्ट्रीम का छात्र यूजी में किसी भी कोर्स में शामिल हो सकता है, बशर्ते वह संबंधित नेशनल लेवल का एग्जाम पास कर ले।

नए नियमों में छात्रों को साल में दो बार नामांकन करने की अनुमति मिलती है। नियमों में कई बार एडमिशन और निकलने, पूर्व शिक्षा की मान्यता और एक साथ दो यूजी या पीजी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की लचीलापन के प्रावधान भी शामिल हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

क्या हुए बदलवा इन बातों से (UGC’s preparation for changes in university courses)समझ ले-

See Also

 

 

Exit mobile version