Now Reading
लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर कार पार्किंग पर ₹20 चार्ज शुरू, पिक एंड ड्राप फ्री

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर कार पार्किंग पर ₹20 चार्ज शुरू, पिक एंड ड्राप फ्री

  • लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई पार्किंग.
  • पार्किंग में प्रीपेड ऑटो बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी.
cardekho-gears-up-for-ipo-aiming-to-raise-rs-4000-crore

Car parking charge started at Lucknow Charbagh railway station: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन में पार्किंग का ठेका शुरू कर दिया है, यानि कि अब स्टेशन में आने वाले वाहनों को रेलवे में पार्किंग करने के लिए शुल्क चुकाना होगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से पार्किंग का ठेका किया गया है। इसके लिए बाकायदा प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में चारबाग़ रेलवे स्टेशन में आने वाले वाहनों के लिए नॉर्मल पार्किंग में कार खड़ी करने पर दो घंटे के लिए 20 रुपये, बाइक के लिए पांच रुपये देने होंगे। जबकि प्रीमियम कार पार्किंग में 25 रुपये की पर्ची कटेगी।

प्रीमियम पार्किंग चारबाग स्टेशन (Lucknow Charbagh railway station) के मुख्य भवन में

प्रीमियम पार्किंग टिकट काउंटर के ठीक सामने है, यहां से सामने प्लेटफॉर्म नजर आता है। यहां से प्लेटफार्म तक पहुंचने में सबसे कम समय लगता है, इसको प्रीमियम पार्किंग बनाया गया है। इसका शुल्क भी ज्यादा है, इसके अलावा जीआरपी के ठीक सामने नॉर्मल पार्किंग है। अभी तक इन सभी पार्किंग को रेलवे खुद संचालित करता था, लेकिन कर्मियों की कमी के कारण कदम पीछे खींच लिया है और एक प्राइवेट कंपनी को इसका जिम्मा सौंपा दिया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

प्राइवेट ठेके वाली कंपनी द्वारा शुरू हुई नई पार्किंग व्यवस्था में रेलवे स्टेशन की इन पार्किंगों में प्रीपेड ऑटो बुकिंग की भी सुविधा यात्रियों को मिलेगी। पार्किंगों में मासिक पास की भी सुविधा रहेगी। यह प्रीमियम और कार पार्किंग में नहीं मिलेगा। साइकिल के लिए मंथली पास 200 रुपये, टू-व्हीलर में हजार रुपये, थ्री व्हीलर में 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

See Also
two-children-drown-in-rainwater-in-delhi

कब से होगी इसकी शुरुआत?

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि अभी तक सभी पार्किंगों को रेलवे खुद चला रहा था। लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते इसका ठेका किया गया है। हालांकि इसमें छह महीने का समय लग गया है। ऐसे में अब इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, अब से सभी पार्किंग की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। आपकों बता दे, इस दौरान निजी वाहनों को निर्धारित समय 10 मिनट के लिए स्टेशन पर पिक एडं ड्रॉप (Car parking charge started at Lucknow Charbagh railway station) की सुविधा फ्री रहेगी।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.