Site icon NewsNorth

Delhi Metro: आज दिनभर ‘ब्लू लाइन’ मेट्रो की सर्विस रहेगी बाधित, केबल हुई चोरी

Blue Line Metro service disrupted: दिल्ली में लाखों लोगों के आवागमन संसाधन दिल्ली मेट्रो की Blue Line Metro service आज यानि की गुरुवार ( 5 दिसंबर 2024) को बाधित रहने वाली है। ऐसे में जो मेट्रो उपभोक्ता उक्त लाइन में सफ़र करके अपने ऑफिस या अन्य स्थानों में आने जानें के लिए उपयोग में लेते है, तो उनके लिए सूचना जारी करते हुए दिल्ली मेट्रो संचालित करने वाली DMRC ने सूचना जारी की है कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने के कारण ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है। असुविधा के लिए खेद है।

यात्रियों को होगी परेशानी (Blue Line Metro service disrupted)

Blue Line Metro में सेवाओं में होने वाली परेशानी के लिए DMRC की ओर से यात्रियों से माफ़ी मांगी है, उन्होंने बताया कि केवल चोरी होने से यह परेशानी उत्पन हुई है। जहां केवल चोरी हुआ है, उस जगह केवल लगाकर समस्या ठीक करने के लिए परिचालन समय समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा है, ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा में विलंब हो सकता है। बता दे, मेट्रो में इस प्रकार से तकनीकी खामी आने के बाद DMRC मेट्रो परिचालन समय समाप्त (रात्रि में) ही सुधार कार्य करती हैं।

यात्रियों को जानकारी देते हुए DMRC की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसके मुताबिक ही बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।

DMRC ब्लू लाइन मेट्रो की सेवाएं

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन न केवल दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइनों में से एक है, बल्कि यह दिल्ली और इसके उपनगरीय क्षेत्रों को जोड़ने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह लाइन द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली तक फैली हुई है। ब्लू लाइन में अक्षरधाम मंदिर, प्रगति मैदान, और राजीव चौक (कनॉट प्लेस) के निकट से गुजरती है, जो दिल्ली के पोर्श इलाकों में से हैं। ब्लू लाइन  पर कुल 50 स्टेशन हैं, जो यात्रियों को विभिन्न स्थानों तक पहुंचाने में (Blue Line Metro service disrupted) सहायता करते हैं

Exit mobile version