Now Reading
Bitcoin ने पहली बार $1,00,000 का आंकड़ा पार किया; ट्रंप के फैसले का असर

Bitcoin ने पहली बार $1,00,000 का आंकड़ा पार किया; ट्रंप के फैसले का असर

  • ट्रंप की जीत के बाद से Bitcoin में 50% तक की बढ़त
  • क्रिप्टो समर्थक, पॉल एटकिंस हो सकते हैं SEC के नए प्रमुख
bitcoin-crosses-100000-dollar-mark-for-the-first-time

Bitcoin Crosses 100000 Dollar Mark For The First Time: क्रिप्टोकरेंसी के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड देखने को मिला है। कुछ दिनों से जैसी उम्मीद जताई जा रही थी, Bitcoin ने पहली बार $1,00,000 के आंकड़े को पार कर लिया है। जाहिर तौर पर इस उछाल ने क्रिप्टो मार्केट के उत्साह को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। 2024 के अंत में Bitcoin में आया ये उछाल न सिर्फ निवेशकों के लिए अहम हो जाता है, बल्कि डिजिटल करेंसी के भविष्य को भी एक नया आयाम देने के संकेत देता है।

वैसे अगर इसके कारणों की बात करें तो Bitcoin की इस ऐतिहासिक कीमत के पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे हैं। 5 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर राष्ट्रपति पद पर जीत दर्ज की। ट्रंप के क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करने संबंधित बयानों और उनके प्रशासन की संभावित क्रिप्टो-फ्रेंडली नीतियों ने भी इस उछाल में अहम भूमिका निभाई है।

आपको याद दिला दें, ट्रंप ने खुद अपने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि वह अमेरिका को दुनिया का क्रिप्टोकरेंसी कैपिटल बनाएंगे। उनके इस वादे ने क्रिप्टो मार्केट में निवेशकों का भरोसा और बढ़ा दिया है।

Paul Atkins की नियुक्ति का असर

Bitcoin की कीमतों में तेजी का एक और बड़ा कारण सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के नए चेयरमैन के रूप में पॉल एटकिंस (Paul Atkins) की संभावित नियुक्ति भी है। असल में पॉल को क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल एसेट्स का समर्थक माना जाता है। वह 2017 से डिजिटल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सह-अध्यक्ष रह चुके हैं, जो क्रिप्टो और डिजिटल एसेट्स को बढ़ावा देने वाला संगठन है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

पॉल मौजूदा SEC चेयरमैन गैरी गेंसलेर की जगह ले सकते हैं। गैरी को क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ सख्त रुख के लिए जाना जाता है। उनके जाने और पॉल के आने की संभावना ने Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी में नई संभावनाओं को जन्म दिया है। आँकड़ो पर नज़र डालें तो 2024 के पूरे साल में Bitcoin की कीमत में अब तक 134% की बढ़त हो चुकी है।

नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद से इसमें 50% से ज्यादा की तेजी आई है। गुरुवार 5 दिसंबर 2024 को Bitcoin ने $102,727 पर ट्रेड किया। क्रिप्टो विश्लेषकों का मानना है कि यह तेजी 2025 में भी जारी रह सकती है। Bernstein की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के अंत तक Bitcoin की कीमत $200,000 तक पहुंच सकती है।

इस बीच Bitcoin के साथ-साथ Dogecoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी उछाल देखने को मिल रहा है। एक मीम कॉइन के रूप में शुरू हुआ Dogecoin पिछले एक महीने में 170% तक बढ़ चुका है। निवेशकों को उम्मीद है कि साल के अंत तक ये $1 के स्तर को पार कर सकता है।

See Also
Controversial items printed with Hindu god Ganesha

पुतिन के बयान का भी असर? (Bitcoin Crosses 100000 Dollar)

दिलचस्प रूप से Bitcoin की इस बढ़त में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हालिया बयान की भूमिका भी बताई जा रही है। असल में मास्को में हुए एक इकोनॉमिक फोरम के दौरान, पुतिन ने विदेशी मुद्राओं में राज्य भंडार रखने की प्रथा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,

“जब विदेशी संपत्तियां इतनी आसानी से फ्रीज की जा सकती हैं, तो भंडार जमा करने का क्या फायदा?”

पुतिन ने डिजिटल करेंसी और Bitcoin की सराहना करते हुए कहा कि इसे कोई प्रतिबंधित नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा कि नई पेमेंट तकनीकों का विकास आने वाले समय में अनिवार्य है क्योंकि ये सस्ती और भरोसेमंद हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.