Reliance Big Entertainment’s bank and demat accounts attached: अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली Reliance Big Entertainment’ के ऊपर SEBI की ओर से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के बैंक, डीमैट खातों और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को जब्त करने का फैसला लिया है। उक्त कार्रवाई 26 करोड़ रुपये की बकाया राशि वसूलने के लिए SEBI की ओर से की गई है। जानकारी के मुताबिक, बाजार नियामक (SEBI) ने 14 नवंबर को रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जिसे अब आरबीईपी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के रूप में जाना जाता है) को एक नोटिस भेजा था और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के मामले में धन के अवैध डायवर्जन से संबंधित आरोपों पर इकाई को 15 दिनों के भीतर बकाया राशि का भुगतान करने को कहा था।
सिक्योरिटीजी मार्केट से भी बैन
कभी भारत के दिग्गज धनवानों की सूची में शामिल रहने वाले मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की मुसीबतें कम होने की वजह लगातार बढ़ते जा रही है, पहले ही अगस्त में SEBI ने उद्योगपति अनिल अंबानी, रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों सहित 24 अन्य यूनिट को कंपनी से फंड की हेरा-फेरी के लिए सिक्योरिटीजी मार्केट से 5 साल के लिए बैन कर दिया था तो अब एक बार फिर उनकी रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जिसे अब आरबीईपी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के रूप में जाना जाता है) के ऊपर एक और बड़ी कार्रवाई से कंपनी को एक और बड़ा झटका लगा हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
कंपनी के खातों से किसी भी तरह की निकासी में रोक
बाजार नियामक ने 14 नवंबर को रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जिसे अब RBEP एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस भेजते हुए रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के मामले में धन के अवैध डायवर्जन के संबंधित में संलिप्त होने के चलते बकाया रकम को 15 दिन के भीतर जमा करने को कहा गया था, लेकिन कंपनी ने नोटिस को लेकर किसी भी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके बाद सेबी ने कुर्की नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सेबी ने बैंकों, डिपॉजिटरी और म्यूचुअल फंड से कहा कि वे खातों से किसी भी (Reliance Big Entertainment’s bank and demat accounts attached) तरह की निकासी की अनुमति न दें।