Site icon NewsNorth

Google Maps ने फिर दिखाया ‘गलत रास्ता’, नहर में गिरी कार, कुछ दिन पहले ही हुई थी 3 की मौत

google-maps-now-allows-users-draw-update-missing-roads

Google Maps’ mistake again : अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी Google द्वारा संचालित मैप ने एक बार फ़िर एक गाड़ी चालक को भ्रमित करने वाला गलत रास्ता बताया है, जिसके बाद मैप का अनुसरण करने वाले वाहन चालक की कार हादसे का शिकार हुई है। जानकारी के मुताबिक, गलत रास्ता या टेक दिग्गज की तकनीकी गलती की वजह से एक कार चालक सहित कलापुर नहर में गिर गई। हादसे के बाद कार को जेसीबी से नहर से बाहर निकाला गया। हादसा बरेली के इज्जत नगर थाना इलाके के पीलीभीत रोड स्थित कलापुर नहर का बताया जा रहा है, हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को नहर से निकलवाया।

टाटा की टैगोर कार हादसे का शिकार

हादसा 24 नवंबर के दिन का बताया जा रहा है, हादसे के वक्त टाटा की टैगोर कार में तीन लोग सवार थे। गनीमत रही तीनों को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के संबंध में इज्जत नगर थाना प्रभारी धनंजव पांडेय ने बताया कि औरैया निवासी दिव्यांशु पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह और उनके साथ दो लोग अपनी टाटा टैगोर कार से निकले थे। सैटेलाइट से Google Maps’ के सहारे पीलीभीत जा रहे थे। कलापुर नहर ने गांव बरकापुर तिराहा के पास सड़क का कटान कर दिया है। इस वजह से कार नहर में पलट गई।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

Google maps की वजह से पहले भी हुआ हादसा

गौरतलब हो, Google Maps‘पर गलत रास्ता दिखाने की वजह से बरेली में 24 नवंबर को दर्दनाक हादसा हुआ था। बदायूं के दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर मुड़ा गांव के पास में पुल बना हुआ है, जोकि अधूरा है। 24 नवंबर को कार सवार तीन लोग हादसे का शिकार हो गए थे। गूगल मैप की वजह से वह निर्माणधीन पुल की ओर चढ़ गए और अचानक पुल समाप्त होने की वजह से कार 20 फुट नीचे जा गिरी, जिससे तीनों लोगों (Google Maps’ mistake again)  की मौत हो गई थी।

Exit mobile version