Now Reading
रामायण में राक्षस का किरदार निभा रहे एक्टर ने मंच पर फाड़ा सुअर का पेट, खाया कच्चा मांस

रामायण में राक्षस का किरदार निभा रहे एक्टर ने मंच पर फाड़ा सुअर का पेट, खाया कच्चा मांस

  • दर्शकों को आकर्षित करने के लिए थिएटर समूह ने सांपों का प्रदर्शन किया.
  • नाटक 24 नवंबर को हिंजिली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के रालाब गांव में हुआ था.

Actor tore pig’s stomach on stage: उड़ीसा के भुवनेश्वर में रामायण के मंचन के दौरान राक्षस का अभिनय निभा रहें अभिनेता ने स्टेज से ही पशु क्रूरता का एक ऐसी घटना को अंजाम दिया की अब वह खुद बड़े विवादों में घिरते जा रहें है। मिली जानकारी के अनुसार, उड़ीसा में रामायण में राक्षस की भूमिका निभाने वाले रंगमंच अभिनेता ने मंच पर ही सुअर को मारकर उसका कच्चा मांस खा लिया। घटना के बाद से ही इसे लेकर अभिनेता को जमकर फजीहत का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं अब उसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के पशु क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है।

आरोपी रंगमंच अभिनेता का नाम बिंबाधर गौड़ा

रामायण में राक्षस की भूमिका निभाने वाले 45 वर्षीय रंगमंच अभिनेता को ओडिशा के गंजम जिले में मंच पर एक जीवित सुअर का पेट फाड़कर उसका मांस खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभिनेता का नाम बिंबाधर गौड़ा बताया जा रहा है, अभिनेता के अलावा आयोजकों में से एक को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी अभिनेताओं ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए थिएटर समूह ने सांपों का प्रदर्शन किया, जबकि एक राक्षस ने चाकू से एक जीवित सुअर का पेट फाड़ दिया, जिसे मंच की छत से बांध दिया गया था और उसने सार्वजनिक रूप से उसके कुछ अंग खा लिए।

उड़ीसा विधानसभा में हुई निंदा

मामले को लेकर उड़ीसा विधानसभा में घटना को लेकर कड़ी निंदा की गई। सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्य बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने विधानसभा में इस घटना की कड़ी निंदा की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इसकी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

सांपों को प्रदर्शित करने वालों की गिरफ़्तारी नहीं

वन विभाग ने बताया कि आरोपी अभिनेताओं में सूअर का मांस खाने वाले अभिनेता को तो गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन रंगमंच में सांपों को प्रदर्शित करने वाले लोगों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वन विभाग उन लोगों की भी तलाश कर रहा हैं जिन्होंने थिएटर में सांपों को प्रदर्शित किया था। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया (Actor tore pig’s stomach on stage) जाएगा।

See Also
calcutta-high-court-cancels-24000-jobs-under-2016-ssc-recruitment

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.