Site icon NewsNorth

IndiGo: टला बड़ा हादसा, फ्लाइट लैंडिंग की खतरनाक कोशिश, वीडियो वायरल

indigo-flight-risky-landing-attempt-goes-viral-amid-fengal-cyclone

Screenshot

Indigo Flight Risky Landing Attempt Goes Viral: चेन्नई में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच IndiGo की एक फ्लाइट के लैंडिंग की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया। असल में ये घटना 30 नवंबर की बताई जा रही है, जब चेन्नई में साइक्लोन फेंगल के चलते मौसम काफी खराब था। वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट के पायलट ने लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन बेहद ख़राब मौसम को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने अचानक अपना मन बदल दिया।

चेन्नई में उस समय तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही थी। हालात इतने बिगड़ गए कि चेन्नई एयरपोर्ट को भी कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। ख़राब मौसम के कारण पायलट को सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं लगी, जिस वजह से वह फ्लाइट को दुबारा हवा में ले गए।

Indigo Flight Risky Landing Attempt

IndiGo की इस मुंबई-चेन्नई फ्लाइट 6E 683 ने दोपहर 12:40 बजे चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग की। पायलटों की सतर्कता और कुशलता की वजह से यह घटना किसी भी गंभीर स्थिति में बदलने से बच गई। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो ने लोगों का खूब ध्यान खींचा।

वीडियो में विमान को खराब मौसम और टर्बुलेंस का सामना करते हुए देखा जा सकता है। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि उनका हर कदम इसी दिशा में उठाया जाता है।

See Also

बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति को ‘गो-अराउंड’ प्रक्रिया का नाम दिया जाता है, जिसके चलिए सभों पायलट पहले से प्रशिक्षित भी किए जाते हैं। खुद IndiGo एयरलाइंस ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए बताया कि उनके पायलटों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गो-अराउंड प्रक्रिया अपनाई। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह एक मानक और सुरक्षित प्रक्रिया है, जिसे पायलट तब अपनाते हैं जब वे लैंडिंग को सुरक्षित नहीं मानते।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गो-अराउंड प्रक्रिया के तहत पायलट यह सुनिश्चित करता है कि अगर लैंडिंग के दौरान कोई बाधा या जोखिम हो, तो विमान को दुबारा उड़ान भरने का मौका मिले। IndiGo ने अपने बयान में कहा कि उनके पायलटों को इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए व्यापक प्रशिक्षण दिया जाता है।

Exit mobile version