Site icon NewsNorth

प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना के तहत 3 माह का मुफ्त रिचार्ज, जानें सच?

pm-modi-national-creators-award-2024

Image Credit: BJP (Official Twitter Handle)

Prime Minister Free Recharge Scheme: सोशल मीडिया में इस प्रकार का संदेश काफ़ी वायरल हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सभी नागरिकों के लिए तीन महीने फ्री मोबाइल रिचार्ज की योजना चला रही है, लेकिन जब इसकी पड़ताल शुरू की गई तो जांच में पता चला कि ऐसी कोई स्कीम पीएम मोदी या केंद्र सरकार के ओर से चलाया जा रहा है, यह जालसाजों की तरकीब है, लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए।

जी हां! उक्त पोस्ट के साथ एक लिंक भी जालसाज अपराधी प्रवृति के लोगों द्वारा शेयर की जा रही है, जिसमें लोगों को क्लिक कर 84 दिन का फ्री रिचार्ज देने का लोभ भी दिया जा रहा है, लेकिन जब दैनिक जागरण की फैक्ट चेक यूनिट विश्वास न्यूज ने इस दावे की पड़ताल की तो उन्होंने पाया उक्त दावा फिशिंग क्राइम और लोगों की बैंक अकाउंट डिटेल्स चोरी करके आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जी रूप से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने की बात सामने आई।

क्या किया जा रहा था वायरल?

फेसबुक यूजर Rushikesh Kale ने 27 नवंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “*प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना* के तहत भारत के सभी यूजर्स को 3 महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज मिलना शुरू हो गया है। मैंने भी इससे अपना 84 दिन का फ्री Recharge किया है, आप भी अभी नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके 84 दिन का Free Recharge प्राप्त करें। *(30 December 2024 से पहले)*”

कैसे करें पता दावा सही या गलत?

इस प्रकार के दावे अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्म या अन्य जगहों से लोगों के पास आ जातें है, कभी चीजे सही भी रहती है लेकिन 99% इसमें झूठ और फ़रेब होने की गुंज़ाइश रहती है। आप कभी ऐसी किसी परिस्थिति में न फंसे इसके लिए जब भी कोई ऐसी पोस्ट या दावा आए तो सबसे पहले आप ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से पहले यूआरएल को ध्यान से देखे  और जिस किसी भी वेबसाइट का जिक्र हो उनके सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट को जरूर चेक करें।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

ग़ौरतलब हो, इंटरनेट और तकनीकी के इस दौर में चोरी जालसाजों और लुट का तरीका अपराधियों का बदल चुका है, अब अपराधी प्रवृत्ति के लोग तकनीकी प्लेटफार्म में महारत हासिल करके सिर्फ़ डिजिटल माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए के फ्रॉड को अंजाम दे रहें है। ऐसे में आपको और अधिक (Prime Minister Free Recharge Scheme)  चौंकने रहने की आवश्यकता है।

Exit mobile version