Site icon NewsNorth

Netflix Scam: एक मैसेज भेज कर साइबर ठग हासिल कर ले रहे फाइनेंशियल डिटेल्स

netflix-crashes-during-mike-tyson-vs-jake-paul-fight

Netflix Scam cyber fraudster: अमेरिकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix भी साइबर अपराधियो के हाथों से बचा नहीं, चुंकि दुनियाभर के कई देशों से ऐसी ख़बर समाने आई कि Netflix के नाम से भी साइबर अपराधियो द्वारा लोगों से ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। इस बाबत अब सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने बड़े नेटफ्लिक्स स्कैम को लेकर यूजर्स को अलर्ट किया है।

सिक्योरिटी रिसर्चर्स के अनुसार, साइबर क्रिमिनल यूजर्स को फेक मेसेज भेज कर उनके फाइनेंशियल डीटेल्स को ऐक्सेस कर ले रहे हैं। ऐसे में Netflix उपभोक्ता ऐसे किसी भी प्रकार के संदेश से सावधान रहें उसके लिए एक अलर्ट जारी किया गया है।

दुनिया के करीब 23 देशों में स्कैमर एक्टिव

दुनिया के करीब 23 देशों में अपना पैर पसार चुका है। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स को सावधान रहने और सतर्क रहने की भी बात कही गई है। इसके अनुसार, एक वैश्विक फ़िशिंग अभियान कथित तौर पर आपको निशाना बना रहा है। इस स्कैम में दो तरीके अपनाए जाते हैं- रिवॉर्ड का वादा और तत्काल कार्रवाई का दवाब यह स्कैम सितंबर से एक्टिव है।

स्कैमर Netflix उपभोक्ता को उनके कहें अनुसार काम न करने पर उनके Netflix अकाउंट को बंद करने की धमकी देते है, यूजर्स डर की वजह से कहीं उनका अकाउंट बंद न हो जाए स्कैमर के बताई गई बातों को फॉलो करता है, और इसके बाद स्कैमर उनकी सभी व्यक्तिगत जानकारी एक्सेस कर लेता है। अब तक इस स्कैम में जर्मनी, स्पेन, संयुक्त राज्य, फ्रांस, ग्रीस, पुर्तगाल, ऑस्ट्रेलिया और कई और अन्य देश के उपभोक्ता फंस चुके हैं।

इन तरीकों से दिया जा रहा ठगी को अंजाम

 

इस प्रकार से मैसेज करके साइबर ठग Netflix उपभोक्ता को अपनी ठगी का शिकार बना रहें है। इस संबंध में TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन संदेशों में आमतौर पर एक लिंक होता है जो यूजर्स को एक नकली नेटफ्लिक्स लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करता है।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

एक बार धोखाधड़ी वाली साइट पर जाने के बाद, उपयोगकर्ताओं को अपना नेटफ्लिक्स उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाता है। फ़िशिंग वेबसाइटें विशेष रूप से इसी उद्देश्य यानी कि घोटाले के लिए बनाई गई हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को इन जालसाजों से बचने (Netflix Scam cyber fraudster) के लिए अलर्ट जारी करना पड़ा है।

Exit mobile version