Now Reading
EPFO 3.0 के तहत जल्द कर्मचारी सीधे ATM से निकाल सकेंगे PF के पैसे

EPFO 3.0 के तहत जल्द कर्मचारी सीधे ATM से निकाल सकेंगे PF के पैसे

  • EPFO कर रहा है एक खास तरह के सिस्टम पर काम
  • PF में कर्मचारियों योगदान पर 12% की सीमा हट सकती है
epfo-3-0-will-allow-atm-withdrawal-of-pf-money

EPFO 3.0 Will Allow ATM Withdrawal of PF Money?: केंद्र सरकार और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक नई योजना – EPFO 3.0 ला सकते हैं, जिसके चलते कर्मचारियों और नियोक्ताओं के लिए कई अहम बदलाव देखनें को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। खासकर यह नई योजना देश में संगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि इस कदम के तहत सरकार की कोशिश कर्मचारियों की बचत को बढ़ावा देने और उनके लिए PF के पैसों के इस्तेमाल को आसान बनाने की हो सकती है।

इस मामले से सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार EPFO के तहत कई बड़े बदलावों पर विचार कर रही है। इनमें से सबसे अहम बदलाव कर्मचारियों के योगदान की सीमा को लेकर है। CNBC Awaaz की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में कर्मचारी अपने मूल वेतन का 12% PF खाते में जमा करते हैं, लेकिन नई योजना के तहत यह सीमा हटाई जा सकती है। इसके बाद कर्मचारी अपनी इच्छा के मुताबिक PF में अधिक या कम योगदान कर सकेंगे।

EPFO May Allow ATM Withdrawal?

बताया जा रहा है कि EPFO 3.0 के तहत श्रम मंत्रालय ने PF के पैसों की निकासी प्रक्रिया को भी सरल बनाने पर विचार किया है। इसके लिए ATM सुविधा शुरू करने की योजना बनाई गई है। साल 2025 के शुरुआती महीनों तक हो सकता है कि खाताधारक अपने PF खाते से सीधे ATM कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकेंगे। लेकिन यह सुविधा एक तय सीमा के भीतर ही उपलब्ध होगी ताकि रिटायरमेंट के लिए सुरक्षित की गई धनराशि पर बहुत असर न पड़े।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

यह कदम खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें आपात स्थिति में पैसों की जरूरत होती है। ATM से निकासी की सुविधा से न केवल समय बचेगा, बल्कि कर्मचारियों के लिए PF फंड का उपयोग करना भी आसान हो जाएगा।

अन्य सुधारों की उम्मीद

रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 में भी सुधार किया जा रहा है। नई योजना के तहत, कर्मचारियों को EPS-95 में सीधे योगदान करने की अनुमति दी जा सकती है। इससे वे अपनी पेंशन राशि को बढ़ाने का विकल्प चुन सकते हैं।

See Also
elvish-yadav-reached-ed-office

इतना ही नहीं बल्कि EPFO 3.0 में कर्मचारियों को अपनी जरूरतों और लक्ष्यों के हिसाब से योगदान करने की छूट दी जाएगी। बता दें, EPFO निजी और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के फंड को सुरक्षित करने का काम करता है। प्रत्येक कर्मचारी और नियोक्ता अपने मूल वेतन का 12% PF खाते में जमा करते हैं। यह राशि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन सभी सुधारों की आधिकारिक घोषणा 2025 के शुरुआती महीनों में की जा सकती है। श्रम मंत्रालय और EPFO इन योजनाओं को लागू करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और प्रक्रियाओं पर तेजी से काम कर रहे हैं। जाहिर है EPFO की यह नई पहल उन कर्मचारियों के लिए बेहद अहम है, जो अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए PF पर निर्भर रहते हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.