Site icon NewsNorth

SoftBank सीईओ और भारतीय फाउंडर्स की मुलाकात में ‘AI’ व ‘चिप डिजाइन’ पर जोर

softbank-masayoshi-son-meets-indian-founders-with-ai-and-chip-design-in-focus

Image Credit: Vikram Chopra, Founder & CEO Cars24 (x.com/@vikramchopra)

SoftBank Masayoshi Son Visits India: दिग्गज जापानी टेक निवेशक सॉफ्टबैंक (SoftBank) के सीईओ मासायोशी सोन अपने भारत दौरे पर हैं। इस दौरान बुधवार को उन्होंने नई दिल्ली में कंपनी के पोर्टफोलियों में शुमार तमाम स्टार्टअप्स के फाउंडर्स के साथ मुलाकात भी की। इस मीटिंग में मासायोशी सोन ने विशेषकर भारत को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और चिप डिज़ाइन पर काफी जोर दिया। उन्होंने भारतीय स्टार्टअप के संस्थापकों से AI को लेकर आगामी 10 साल के दीर्घकालिक विज़न के साथ आगे बढ़ने की बात कहीं।

इतना ही नहीं बल्कि SoftBank संस्थापक और सीईओ ने इस दौरान AI और चिप डिज़ाइन को भविष्य की अर्थव्यवस्था की धड़कन तक करार दिया। उन्होंने कहा कि AI के विकास के लिए वैश्विक स्तर पर $9 ट्रिलियन से $10 ट्रिलियन तक का निवेश आवश्यक होगा। सोन के मुताबिक, AI को लेकर केवल 2-3 साल की योजना बनाने वाले स्टार्टअप्स असफल हो सकते हैं। उन्होंने संस्थापकों को यह सलाह दी कि AI में सफलता हासिल करने के लिए उन्हें बेहतरीन और इनोवेटिव विज़न अपनाना होगा।

SoftBank Masayoshi Son in India

मासायोशी सोन के इस भारत दौरे के दौरान कई बड़े स्टार्टअप्स के फाउंडर्स के साथ उनकी ये मुलाकात काफी सुर्खियों में रही। उन्होंने Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल, Ola Electric के संस्थापक भाविश अग्रवाल, Flipkart के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति और Unacademy के गौरव मुंजाल शामिल समेत InMobi के नवीन तिवारी, Meesho के विदित आत्रेय, Blinkit के अलबिंदर ढींडसा, Lenskart के पीयूष बंसल, और OffBusiness के आशीष महापात्रा आदि से भी व्यक्तिगत मुलाकात की।

भाविश अग्रवाल ने इसको लेकर X पर एक पोस्ट भी किया और लिखा,

“मासायोशी सोन के साथ मुलाकात हमेशा प्रेरणादायक रहती है। हमने AI, AGI, एनर्जी और भारत के भविष्य पर चर्चा की। हम मिलकर भारत का भविष्य बनाएंगे।”

चिप डिज़ाइन को बताया अहम

दिलचस्प रूप से मासायोशी सोन ने भारत द्वारा चिप डिज़ाइन के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाने की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि भारत के इंजीनियरिंग टैलेंट को देखते हुए देश चिप डिज़ाइन में अग्रणी बन सकता है। साथ ही उन्होंने वैश्विक राजनीतिक कारणों के चलते भारत को इस क्षेत्र में लाभ उठाने की सलाह दी।

मासायोशी सोन ने बताया कि SoftBank ने पिछले 10 सालों में भारत में $15 बिलियन का निवेश किया है। भविष्य में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। उनका मानना है कि AI आधारित कंपनियों में निवेश से कंपनी को शानदार रिटर्न मिलेगा। याद दिला दें, SoftBank भारतीय स्टार्टअप्स के बीच सबसे बड़ा निवेशक रहा है। इसके पोर्टफोलियो में Flipkart, Ola, Paytm, Swiggy, FirstCry, और Delhivery जैसे नामी स्टार्टअप्स शामिल हैं। अब तक SoftBank भारत के 100 से अधिक यूनिकॉर्न्स में से लगभग 20% में निवेश कर चुका है।

आपको बता दें, इससे पहले SoftBank सीईओ मासायोशी सोन, OYO के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल की शादी में शामिल होने मार्च 2023 में दिल्ली आए थे।

Exit mobile version