Site icon NewsNorth

बांग्लादेश ISKCON ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को बताया उनका व्यक्तिगत मामला, झाड़ा पल्ला

Chinmoy Krishna Das arrested in Bangladesh ISKCON: हिंदू नेता और ISKCON सदस्य चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को रविवार को ढाका से चटगांव जाते समय हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष खुफिया जासूसी शाखा ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद बांग्लादेश में उनके समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। लेकिन इस बीच ISKCON समूह तब बांग्लादेश सरकार के नजरों में आ गया जब गिरफ्तारी का विरोध कर रहें लोगों के प्रदर्शन में किसी ने एक सरकारी वकील की हत्या कर दी। विवादों में नाम आने के बाद ISKCON ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।

चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी का ISKCON कोई संबंध नहीं

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) ने गिरफ्तार हिंदू नेता और ISKCON सदस्य चिन्मय कृष्ण दास से पल्ला झाड़ लिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया में ISKCON को लेकर कई लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। गुरुवार को बांग्लादेश ISKCON के महासचिव चारू चंद्र दास ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि चिन्मय कृष्ण दास का ISKCON से कोई संबंध नहीं है और इस्कॉन उनके किसी विचार या गतिविधि का समर्थन नहीं करता है। उन्होंने बताया कि चिन्मय कृष्ण दास को हाल में ISKCON से निष्कासित कर दिया गया है।

हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठा रहें चिन्मय कृष्ण दास

ISKCON पर बांग्लादेश से प्रतिबंध लगाने की मांग उठने के बाद ISKCON ने चिन्मय कृष्ण दास से पल्ला झाड़ लिया है, जबकि चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश में कट्टरपंथियों से अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश सरकार मांग कर रहें थे। लेकिन उल्टा बांग्लादेश सरकार ने उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद ISKCON ने जहां चिन्मय कृष्ण दास से पल्ला झाड़ लिया वही हिंदू संगठन और हिंदुओं ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

भारत में गिरफ्तारी को लेकर विरोध

विदेश मंत्रालय ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर चिंता व्यक्ति की और कहा कि यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों की ओर से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कई हमलों के बाद हुई है। दुर्भाग्य से इन घटनाओं के अपराधी अभी भी फरार हैं। वही ISKCON के पल्ला झाड़ने से उसके खिलाफ़ भी सोशल मीडिया में जमकर विरोध हो रहा है। लोगों ने ISKCON के चरमपंथियों के सामने घुटने टेकने की बात को लेकर (Chinmoy Krishna Das arrested in Bangladesh ISKCON)  आलोचना करना शुरू कर दिया है।

 

Exit mobile version