Kripalu Maharaj’s daughters’ accident: वृंदावन के प्रेम मंदिर के संस्थापक कथावाचक आध्यात्मिक गुरु कृपालु महाराज की बड़ी बेटी की मौत यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार रात को दर्दनाक हादसे में हो गई थी। इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का अपोलो अस्पताल व ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, लेकिन इस बीच दुर्घटना के मामले में नया मोड़ आ गया है। कार चालक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में इस घटना में साजिश की भी आशंका जताई है। यह हादसा था या साजिश पुलिस दोनों एंगल से इसकी जांच कर रही है।
सिंगापुर जाने के लिए वृंदावन से निकली थी
कृपालु महाराज की तीनों बेटियां सिंगापुर जाने के लिए वृंदावन से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकली थीं, इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर के पास उनका काफिला एक हादसे की शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दनकौर कोतवाली क्षेत्र में आठ किलोमीटर के बोर्ड के पास एक कैंटर ने ओवरटेक करने के क्रम में काफिले की दो कारों को टक्कर मारी फिर अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। जिससे कृपालु महाराज की बड़ी बेटी विशाखा की मौत मौके में ही हो गई, वही उनकी दो अन्य बेटीयों श्यामा त्रिपाठी, कृष्णा त्रिपाठी समेत सात अन्य लोग का अस्पताल में इलाज जारी है।
ड्राइवर का आरोप खड़ी गाड़ियों में टक्कर मारी गई
कार चालक प्रवीन मुडभरी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि वह वृंदावन से कार से दिल्ली के एयरपोर्ट जानें के लिए निकले थे। उनके साथ तीन अन्य गाड़ियां भी काफिले में मौजूद थीं। यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब साढ़े 3 से पौने 4 बजे के बीच सभी सत्संगी लघुशंका के लिए ग्रेटर नोएडा से 7.5 किलोमीटर पहले सड़क के किनारे रुके। इतने में ट्रक नंबर UP 80 FT 5477 तेज रफ्तार से उनकी तरफ आया और खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उन्हें इस बात का शक है कि यह घटना कोई हादसा नहीं पूरी तरह किसी के द्वारा रची गई एक साजिश है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हों, ड्राइवर के बयान के बाद अब पुलिस ने घटना को लेकर साजिश के एंगल से जांच करना भी शुरू कर दिया है, घटना का मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर अब भी फरार बताया जा रहा है जबकि पुलिस ने ट्रक के हेल्पर (खलासी) को गिरफ्तार कर लिया है। हेल्पर बबलू उर्फ उपेंद्र कुमार निवासी राजा का ताल फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, फिरोजाबाद निवासी चालक सोनू की तलाश (Kripalu Maharaj’s daughters’ accident) जारी है।