Site icon NewsNorth

WhatsApp का वेब वर्जन हुआ डाउन, मैसेज भेजने में आ रही दिक्कत

whatsapp-web-version-is-down

Credit: WhatsApp Web Blog

WhatsApp Web Version is Down?: भारत में WhatsApp के लाखों यूजर्स को आज अचानक वेब वर्जन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि उन्हें मैसेज भेजने में परेशानी हुई और जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि वेब ऐप अचानक क्रैश हो रहा है। Meta के मालिकाना हक वाले WhatsApp के पास भारत में 500 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता आधार है।

WhatsApp Web और मोबाइल ऐप दोनों में यूजर्स ने गड़बड़ी की शिकायत की है। हालांकि, Meta की ओर से फिलहाल इस आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप WhatsApp Web का उपयोग कर सकते हैं या सर्विस स्टेटस चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Web Down: क्या है दिक्कत?

आउटेज के बारे में जानकारी साझा करने वाली वेबसाइट, ‘डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार 57 प्रतिशत उपयोगकताओं ने WhatsApp वेब में समस्या की बात कही। जबकि 35 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने ऐप में हो रही परेशानी की बात कही। इस ग्लोबल आउटेज के चलते WhatsApp पर्सनल और बिजनेस अकाउंट के यूजर्स वेब ऐप से मैसेज नहीं भेज पा रहे।

जैसा हमनें पहले ही बताया इस आउटेज के बारे में फिलहाल Meta की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। मैसेजिंग ऐप के डाउन होने पर तमाम यूजर्स ने X पर कई मजेदार मीम शेयर किए। वहीं, कुछ यूजर इस आउटेज से काफी नाराज भी दिखे। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp सुबह लगभग 9 बजे गड़बड़ी शुरू हुई। इस आउटेज से ऐंड्रॉयड के साथ ही साथ iOS पर भी असर पड़ा है।

अगर WhatsApp ऐप पर परेशानी हो रही है, तो आप WhatsApp Web का उपयोग करके मैसेजिंग का प्रयास कर सकते हैं। WhatsApp Web आपको अपने मोबाइल नंबर से क्यूआर कोड स्कैन करके सीधे अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर लॉगिन करने का ऑप्शन देता है।

Exit mobile version