Site icon NewsNorth

Adani Group: तेलंगाना सरकार ने लौटाया अडानी ग्रुप का ₹100 करोड़ का चंदा

adani-acquires-trainman-an-train-booking-site

Image Credit: Adani Group (Website)

Telangana government returned Adani Group’s donation: अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने अडानी समूह पर अमेरिका की बिजली वितरण कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर 2,000 करोड़ रुपये रिश्वत देने का बड़ा आरोप लगाया है, जिसके बाद से ही कांग्रेस गौतम अडानी और नरेंद्र मोदी सरकार के ऊपर हमलावर रुख अपनाए हुए है। वही अब निकलकर आई जानकारी के मुताबिक़, तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने फैसला किया है कि वह अदाणी समूह की ओर से यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी को दिए जा रहे 100 करोड़ रूपये का दान नहीं लेगी, तेलंगाना सरकार ने उक्त पैसे को वापस लौटने की घोषणा की है।

तेलंगाना सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?

जानकार इसें राजनीति से प्रेरित फैसला बता रहें है, तो तेलंगाना सरकार ने अपने फैसले को लेकर दावा किया कि वह वह किसी भी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहती। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए तमाम कंपनियों की ओर से फंड दिया गया था। इसी कड़ी में अडानी ग्रुप की ओर से भी यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ की आर्थिक मदद देने का ऑफर किया गया था मगर अब राज्य सरकार की ओर से फैसला किया गया है कि वह अडानी ग्रुप से मिले पैसे लौटा देंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार कर रहें हमला

पूरा मामला अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा है, जिसके बाद अमेरिका में गौतम अडाणी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। अमेरिका में मामला इसलिए दर्ज हुआ, क्योंकि प्रोजेक्ट में अमेरिका के इंवेस्टर्स का पैसा लगा था और अमेरिकी कानून के तहत उस पैसे को रिश्वत के रूप में देना अपराध है। लेकिन इस पूरे मामले में राजनीति भारत में शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्य विपक्षी पार्टी शुरू से ही आरोप लगाते आई हैं कि केंद्र की भाजपा पार्टी शासित नरेंद्र मोदी सरकार को अडानी और अडानी को नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थन है। इस बात को लेकर कांग्रेस नेता और राहुल गांधी अडानी और केंद्र सरकार को जमकर घेरे हुए है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

लेकिन इस बीच कांग्रेस के ऊपर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उल्टा प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आरोप लगाया है कि गौतम अडानी ने तेलंगाना में कांग्रेस की रेवंत रेड्डी सरकार को 100 करोड़ रुपए डोनेशन दिया है, पात्रा ने राहुल गांधी को इस पर भी बोलने की चुनौती दी है। इसी विवाद में अपना नाम आने के बाद तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के पैसे लौटाने (Telangana government returned Adani Group’s donation)  का ऐलान किया है।

Exit mobile version