Paytm launches UPI Lite: भारतीय डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म Paytm जो उपभोक्ताओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है, अब उसने उपभोक्ताओं को एक और नई सेवा देने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म Paytm ने अपने उपभोक्ताओं को ₹500 से कम के आवर्ती दैनिक भुगतान के लिए Paytm UPI Lite ऑटो टॉप-अप लॉन्च किया है। इसकी मदद से उपभोक्ता अब बिना किसी पासवर्ड या पिन के ₹500 का भुगतान कर पाएंगे।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी
वन 97 कम्युनिकेशंस के मालिकाना हक वाली फिनटेक कंपनी Paytm ने अपने नए फीचर की जानकारी ख़ुद से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में भी दी है। Paytm UPI Lite की सहायता से paytm उपभोक्ता ट्रांसपोर्ट के लिए पेमेंट, ग्रॉसरी स्टोर पर पेमेंट, छोटे बिल पेमेंट को बिना पिन के कर सकते हैं। यह सुविधा फ्री में बैंक स्टेटमेंट बनाए रखने में भी मदद करता है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने एक UPI स्टेटमेंट डाउनलोड सुविधा पेश की है, जो उपयोगकर्ताओं को देखने और डाउनलोड करने में सक्षम बनाती है। पेटीएम यूपीआई लाइट के माध्यम से किए गए लेनदेन सहित सभी यूपीआई लेनदेन का विस्तृत रिकॉर्ड आप देख सकते हैं।
Paytm UPI Lite का ऑटो टॉप-अप फीचर
कंपनी के नए फीचर की मदद से यूजर्स Paytm पर एक मिनिमम वॉलेट बैलेंस सेट कर सकते हैं। जब आपके पेटीएम अकाउंट में मौजूद बैलेंस इससे कम हो जाएगा तो पेटीएम ऑटोमेटिकली आप के द्वारा लिंक किए गए बैंक अकाउंट से पेटीएम अकाउंट को रिचार्ज कर देगा। ये रिचार्ज 500 रुपये तक का हो सकता है। यानी कि अगर आपके पेटीएम अकाउंट में पैसे सेट लिमिट से कम हो जाते हैं तो 500 रुपये ऑटो आपके अकाउंट में डेबिट हो जाएंगे। ये फीचर सिर्फ़ Paytm के UPI Lite यूजर्स को ही मिलेगा।
यूपीआई लाइट की डेली पेमेंट लिमिट 2000 रुपये
Paytm के नए फीचर में UPI Lite उपयोग करने वाले उपभोक्ता का पेटीएम वॉलेट अपने आप उनके बैंक अकाउंट से रीलोड हो जाएगा। यूजर रीलोड अमाउंट चुन सकते हैं, लेकिन यह 2,000 रुपये से ज़्यादा नहीं हो सकता है और एक दिन में पांच टॉप-अप की अनुमति दी गई है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, UPI Lite, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा शुरू की गई एक सुविधा है, जो यूजर्स के बैंक अकाउंट से जुड़े ऑन-डिवाइस वॉलेट से सीधे स्माल-वैल्यू के लेनदेन की सुविधा प्रदान करती है। इस सुविधा के जरिये यूजर्स 500 रुपये से कम की पेमेंट बिना ओटीपी या पिन के कर सकते हैं। यूजर्स अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में 2,000 रुपए तक डाल सकते हैं और प्रतिदिन 2,000 रुपये तक खर्च कर सकते हैं। Paytm के पहले से यस बैंक और एक्सिस बैंक के यूपीआई हैंडल के यूजर्स के लिए यह सेवा उपलब्ध है, और कई कंपनियों (Paytm launches UPI Lite) द्वारा इसे लागू करने की योजना में काम किया जा रहा हैं।