Now Reading
डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं मानी Elon Musk की बात, वित्त मंत्री के नाम का किया ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं मानी Elon Musk की बात, वित्त मंत्री के नाम का किया ऐलान

  • ट्रंप कैबिनेट में श्रम विभाग की जिम्मेदारी लोरी चावेज-डेरेम को.
  • हेज फंड के दिग्गज स्कॉट बेसेंट बने ट्रंप कैबिनेट में ट्रेजरी सचिव.
donald-trump-wins-us-presidential-election-2024-pm-modi-congratulates

Donald Trump did not listen to Elon Musk: शुक्रवार (नवंबर 23, 2024) को शीर्ष प्रशासनिक पदों के लिए कई घोषणाएँ करते हुए, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी सरकार में ट्रेजरी सचिव के लिए जाने-माने अंतरराष्ट्रीय निवेशक स्कॉट बेसेंट को नियुक्त किया है जबकि अमेरिकी उद्योगपति और ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क की इच्छा थी कि इस पद में हावर्ड लुटनिक की नियुक्ति हो लेकिन ट्रंप ने इस पद के लिए अपने विश्वासपात्र स्कॉट बेसेंट को नियुक्त करते हुए एलन मस्क की सिफारिश को ख़ारिज कर दिया।

एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत के लिए नियुक्ति

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रेजरी सचिव के तौर में स्कॉट बेसेंट की नियुक्ति को सही ठहराते हुए जमकर उनकी तारीफ़ की, नियुक्ति के बाद एक संबोधन में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा,  “स्कॉट को दुनिया के अग्रणी अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और भूराजनीतिक और आर्थिक रणनीतिकारों में से एक के रूप में व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है। स्कॉट की कहानी अमेरिकन ड्रीम की कहानी है। बेसेंट एक अमेरिकी निवेशक, परोपकारी और शिक्षक हैं। वह की स्क्वायर ग्रुप के संस्थापक और सीईओ हैं। हमारे महान देश की 250वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर, वह संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत करने में मेरी मदद करेंगे।”

वही इससे पहले एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप के कैबिनेट मंत्री चुनने के फैसले पर चर्चा करते हुए लिखा था,

“इस पर और लोगों की राय सुनना दिलचस्प होगा ताकि डोनाल्ड ट्रंप फीडबैक पर विचार कर सके।” उन्होंने आगे लिखा, “मेरा विचार यह है कि स्कॉट बेसेंट एक विकल्प हो सकते हैं। हालांकि हॉवर्ड लुटनिक सच में बदलाव ला सकते हैं। आम फैसले लेने की वजह से अमेरिका दिवालिया हो सकता है इसलिए हमें किसी न किसी तरह से बदलाव की जरूरत है।”

एलन मस्क ने स्कॉट बेसेंट को सिर्फ़ एक विकल्प बताया था और उन्होंने हॉवर्ड लुटनिक को ट्रेजरी सचिव के लिए उपयुक्त व्यक्ति बताया था लेकिन ट्रंप की नज़र में स्कॉट बेसेंट ही ट्रेजरी सचिव के रूप में उपयुक्त व्यक्ति समझ में आएं, इसलिए उन्होंने उनकी नियुक्ति के बाद जमकर तारीफों में कसीदे भी पढ़े।

See Also
google-ai-overviews-launching-in-india

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

ट्रंप कैबिनेट में और किसकी नियुक्ति

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी कैबिनेट में श्रम विभाग का नेतृत्व करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी की अमेरिकी प्रतिनिधि लोरी चावेज-डेरेमर को चुना है। वहीं, डॉक्टर जेनेट नेशेवात को सर्जन जनरल और जॉर्ज सोरोस के पूर्व मनी मैनेजर इसके साथ ही उन्होंने एलेक्स वोंग को प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और डॉक्टर सेबेस्टियन गोर्का को (Donald Trump did not listen to Elon Musk) आतंकवादी रोधी के लिए वरिष्ठ निदेशक नियुक्त किया हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.