Site icon NewsNorth

छत्तीसगढ़: जवानों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 माओवादी ढेर, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

Encounter between Chhattisgarh soldiers and Naxalites: छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फ़िर नक्सली अपने मूवमेंट को तेज कर चुके है, जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही सेना के जवानों ने जंगलों में गश्त तेज कर दी थी। अचानक गश्त के दौरान सेना के जवानों की मुठभेड़ कोन्टा के भेज्जी इलाके में नक्सलियों से हुई। जहां सेना के जवानों ने वीरता का परिचय देते हुए मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मार गिराया, साथ ही मौके से जवानों ने तीन ऑटोमैटिक राइफल सहित कई हथियार भी बरामद किए हैं।

नक्सलियों के लिए लगातार तलाशी अभियान जारी

बस्तर के IG पी सुंदरराज ने बताया कि इलाके में नक्सलियों के लिए तलाशी अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों से मुठभेड़ के संबंध में जो बात सामने निकलकर आई उसके मुताबिक, सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बल की टीम कोरजुगुड़ा, दंतेशपुरम, नागाराम भंडारापदर की और रवाना हुई थी। इस दौरान कोरजुगुड़ा व भंडारापदर जंगल में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हुई। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ फायरिंग की।

सुरक्षा बल के जवानों ने इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया। मौके से एके-47, इंसास राइफल, एसएलआर बंदूक सहित अन्य विसफोट सामग्री बरामद किया गया है।

नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे

बस्तर जिले की एसपी ने बताया कि गोलीबारी के बाद से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तलाशी अभियान पूरा होने के बाद और नक्सलियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। सुकमा जिले के दक्षिण इलाके भेज्जी में नक्सल संगठन के बस्तर डिवीजन के माओवादियों की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरी तैयारी के साथ नक्सलियों के खिलाफ़ मोर्चा खोला था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

सीएम विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबल की तारीफ की

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की इस बड़ी कार्रवाई के बाद राज्य के सीएम ने सैनिकों की हौसला अफजाई की उन्होंने सेना के जवानों की इस उपलब्धि में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने X अकाउंट में पोस्ट के जरिए सरकार के नक्सलवाद (Encounter between Chhattisgarh soldiers and Naxalites)  के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस की बात दोहराई।

 

 

Exit mobile version