Delhi Khan Market Among World’s Most Expensive Retail Spots: अपनी खास दुकानों और प्रीमियम ब्रांड्स के लिए जाना जाने वाला दिल्ली का खान मार्केट अब दुनिया के सबसे महंगे रिटेल स्थानों में 22वें स्थान पर पहुंच गया है। वैश्विक रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड (Cushman & Wakefield) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में, खान मार्केट का सालाना किराया $229 अमेरिकी (लगभग ₹19,000) प्रति वर्ग फुट बताया गया है। इस रिपोर्ट का नाम “मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड 2024” है।
रिपोर्ट में दुनिया भर के टॉप शहरी खुदरा स्थानों के किरायों का विश्लेषण किया गया है। कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट में, दुनिया के 138 महंगे रिटेल स्थानों का मूल्यांकन किया गया है, जिसमें हर बाजार के सबसे महंगे स्थान को स्थान दिया गया है।
Delhi Khan Market: लिस्ट में किसे पहला स्थान?
इस लिस्ट में इटली के मिलान का वाया मोंटे नेपोलियोन $2,047 अमेरिकी प्रति वर्ग फुट के किराये के साथ पहले स्थान पर है, जबकि न्यूयॉर्क का 5वां एवेन्यू $2,000 अमेरिकी प्रति वर्ग फुट के किराये के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं सूची में लंदन का न्यू बॉन्ड स्ट्रीट $1,762 अमेरिकी, हांगकांग का त्सिम शा त्सुई $1,607 अमेरिकी और पेरिस का एवेन्यू डेस चैंप्स एलिसीस $1,282 अमेरिकी प्रति वर्ग फुट के किराये के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
दिलचस्प रूप से इस लिस्ट में भारत की ओर से एकमात्र जगह दिल्ली के खान मार्केट ने बनाई है, जो इसे भारत के रिटेल मार्केट में अहम बनाता है। खान मार्केट का नाम हाई क्लास वर्ग के खरीदारों में एक जाना पहचान नाम बना चुका है। यहां पर कई प्रीमियम ब्रांड्स, लग्जरी बुटीक और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के शोरूम हैं। इसकी इस प्रतिष्ठा के कारण यह अमीर खरीदारों का मुख्य आकर्षण केंद्र बन गया है।
खान मार्केट का किराया काफी अधिक होने का एक बड़ा कारण यहां की दुकानें और रिटेल स्पेस का सीमित होना भी है। चूंकि यहां रिटेल स्पेस की मांग अधिक है और उपलब्धता सीमित, इसलिए किराया तेजी से बढ़ता है। कुशमैन एंड वेकफील्ड के भारत के प्रमुख, सौरभ शतदल ने इस बारे में कहा कि खान मार्केट का वैश्विक स्तर पर स्थान बनाना भारत के रिटेल क्षेत्र की मजबूती और शक्ति को दर्शाता है।