Now Reading
Byju’s के फाउंडर पर बड़ा आरोप, छिपाए पैसों से वापस कंपनी खरीदने की कोशिश

Byju’s के फाउंडर पर बड़ा आरोप, छिपाए पैसों से वापस कंपनी खरीदने की कोशिश

  • फिर मुश्किल में फंसे Byju's फाउंडर रवींद्रन.
  • कथित तौर पर सीक्रेट पैसों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा.
supreme-court-sets-aside-nclat-order-to-close-byjus-insolvency-proceedings

Byju’s founder tried to buy back the company with hidden money: भारतीय एडटेक कंपनी Byju’s के फाउंडर रवींद्रन बाइजूस के ऊपर एक बार फिर से बड़े आरोप लगाए गए है, इस बार ये आरोप उनके सहयोगी रहें एक व्यक्ति ने अमेरिकी कोर्ट में जाकर अमेरिकी लैंडर्स से लिए लोन के पैसे से सीक्रेट तरीके से एक सॉफ्टवेयर कंपनी खरीदने के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। बता दे, Byju’s के फाउंडर रवींद्रन बाइजूस को भारत के अलावा अमेरिकी में भी स्थानीय कानूनों के आधार पर कई अपराधों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, Byju’s के फाउंडर रवींद्रन बाइजूस को लेकर अमेरिका में एक नई कोर्ट फाइलिंग हुई है। नेब्रास्का के बिजनेसमैन विलियम आर हेलर के अनुसार, रवींद्रन कानूनी लड़ाई के बीच अपने संकटग्रस्त एडटेक सॉफ्टवेयर पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, एडटेक दिग्गज बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कथित तौर पर हेलर को अमेरिकी लोन लेनदारों से 1.2 अरब डॉलर सीक्रेट पैसों का यूज करके epic को गुप्त रूप से पुनर्खरीद करने का प्रयास किया, जो एक अमेरिकी ट्रस्टी द्वारा अधिग्रहित अमेरिका स्थित शिक्षा सॉफ्टवेयर कंपनी है। हेलर का दावा है, ऐसा करके Byju’s के फाउंडर रवींद्रन बाइजूस फिर से संकटग्रस्त एडटेक सॉफ्टवेयर पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।

रवींद्रन बाइजूस ने बनाया मोहरा

नेब्रास्का के बिजनेसमैन विलियम आर हेलर ने कोर्ट में दिए बयान में दावा किया कि, उन्हें रवींद्रन बाइजूस ने मोहरा बनाकर कानून से छेड़छाड़ करने के लिए उपयोग किया। हेलर ने रवींद्रन बाइजूस को लेकर और कई गंभीर आरोप लगाए, जिसमें हेलर की कंपनी Rose Lake Inc. को करीब 1.12 अरब डॉलर ट्रांसफर इसलिए रवींद्रन बाइजूस ने किए थे ताकि वह अमेरिकी लेनदारों को दिखा सकें कि उनके पास पैसे है। दावा है कि यह पैसा फिर से वापिस रवींद्रन बाइजूस ने ले लिया। हेलर ने दावा किया है कि यह पैसा उन्हें OCI. Ltd नाम की एक कंपनी से आया था। बता दे, उक्त कम्पनी अमेरिका में ही स्थित है, जो इनकॉर्पोरेट लॉजिस्टिक्स का काम करती है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
seci-imposes-a-3-year-ban-on-anil-ambanis-reliance-power

हालांकि हेलर ने अपनी बातों को सही साबित करने यानि की रवींद्रन बाइजूस के पास पैसे होने के कोई सबूत पेश नहीं किए है। उन्होंने खुद स्वीकारा है कि वह इस बात का सबूत नहीं जुटा पाए। OCI. Ltd के पास रवींद्रन बाइजूस का (Byju’s founder tried to buy back the company with hidden money)  पैसा है इसका भी कोई सबूत उनके पास नहीं है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.