Site icon NewsNorth

OpenAI ने ChatGPT वेब के लिए लॉन्च किया ‘एडवांस्ड वॉयस मोड’

openai-launches-chatgpt-advanced-voice-mode-on-web

ChatGPT Advanced Voice Mode: लोकप्रिय एआई टेक दिग्गज OpenAI ने अपने लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT के एडवांस्ड वॉयस मोड को वेब पर लॉन्च कर दिया है। पहले यह फीचर केवल iOS और एंड्रॉइड ऐप के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे वेब ब्राउज़र के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है। OpenAI ने इस अपडेट का ऐलान X पर किया। यह नया वॉयस मोड चैटबॉट के साथ बातचीत को और अधिक स्वाभाविक और इंटरैक्टिव बना सकता है, जिससे उपयोगकर्ता चैटबॉट के साथ बोलकर संवाद कर सकते हैं।

वैसे साफ कर दें कि फिलहाल यह फीचर केवल Plus, Enterprise, Teams, और Edu ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। Advanced Voice Mode असल में OpenAI के GPT-4 ऑडियो फीचर्स का उपयोग करता है, जो उपयोगकर्ताओं को रियल-टाइम में वॉयस इनपुट और आउटपुट की सहूलियत देता है। अब यूजर्स सिर्फ टाइप करने के बजाए सवालों को सीधे वॉयस मतलब बोलकर पूछ सकते हैं और जवाब भी वॉयस में ही प्राप्त कर सकते हैं। यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो टाइपिंग के बजाए सीधे बोलकर बातचीत करना पसंद करते हैं।

जैसा हमनें पहले ही बताया, यह फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन इन यूजर्स के लिए भी OpenAI ने कुछ दैनिक लिमिट निर्धारित की है, ताकि फीचर का उपयोग सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध रह सके।

ChatGPT Advanced Voice Mode: कैसे करें इस्तेमाल?

अगर आप वेब पर ChatGPT का एडवांस्ड वॉयस मोड इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको चैट बॉक्स में वॉयस आइकन को चुनना होगा। यह ChatGPT की प्रॉम्प्ट विंडो के नीचे-दाईं ओर मौजूद होता है। इस पर क्लिक करें और अगर आप पहली बार इस फीचर का उपयोग कर रहे हैं, तो अपने ब्राउज़र को माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने की परमिशन दें।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

परमिशन देने के बाद आपको एक नई स्क्रीन पर ले जाया जाएगा जहां एक नीले रंग का गोलाकार निशान देखनें को मिलेगा। यह दर्शाता है कि वॉयस कंवर्सेशन अब एक्टिव है। अगर आप स्टैंडर्ड वॉयस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्क्रीन पर ब्लैक सर्कल दिखाई देगा। इतना ही नहीं बल्कि बातचीत के दौरान, स्क्रीन के नीचे-बाईं ओर माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करके माइक्रोफोन को म्यूट या अनम्यूट कर सकते हैं। और जब आपकी बातचीत खत्म हो जाए तो दाईं ओर के ‘Exit’ आइकन पर क्लिक करना होगा।

 9 अलग अलग आवाज़ों में उपलब्ध

आपको बता दें OpenAI ने वॉयस मोड में 9 अलग-अलग आवाजें दी हैं, जिनमें से प्रत्येक का अपना अनूठा टोन और पर्सनालिटी है। इनमें से कुछ नई आवाजें जैसे Arbor, Maple, Sol, Spruce, और Vale को हाल ही में जोड़ा गया है। यह आवाज़ें नैचुरल साउंड और फ़ीलिंग के साथ बातचीत को और अधिक इंटरैक्टिव और पर्सनलाइज्ड बनाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किए गए हैं।

आपको बता दें, ChatGPT का एक सबसे विवादास्पद वॉयस प्रोफाइल Sky था, जो हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन की आवाज से बहुत मिलता-जुलता था। मई 2024 में स्कारलेट जोहान्सन द्वारा इस आवाज पर आपत्ति जताने और कानूनी कार्रवाई के बाद, कंपनी ने Sky वॉयस को अस्थाई रूप से हटा दिया था।

Exit mobile version