Now Reading
दिल्ली में कर्नाटक की नंदिनी ब्रांड की एंट्री, अमूल और मदर डेयरी को मिलेगी कड़ी टक्कर

दिल्ली में कर्नाटक की नंदिनी ब्रांड की एंट्री, अमूल और मदर डेयरी को मिलेगी कड़ी टक्कर

  • दिल्ली में AMUL और Mother Dairy को टक्कर देगा दक्षिण भारत का मशहूर डेयरी ब्रांड.
  • इडली-डोसा बैटर के साथ बेंगलुरु में प्रवेश को तैयार नंदनी.

Entry of Karnataka’s Nandini brand in Delhi: देशभर में तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद में चर्चा में आएं कर्नाटक के मशहूर दूध और अन्य डेयरी उत्पादों के ब्रांड नंदनी की राजधानी दिल्ली में एंट्री होने वाली है। जी हां! राजधानी दिल्ली में भी अब कर्नाटक के मशहूर डेयरी उत्पादों का ब्रांड नंदनी के प्रोडक्ट बड़ी सहजता से उपलब्ध होंगे। Nandini के आने से amul और Mother Dairy जैसे पूर्व में मौजूद डेयरी उत्पादों के ब्रांड को तगड़ी टक्कर मिल सकती हैं।

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) नंदनी ब्रांड को चलाता है, इसके डेयरी उत्पादों में घी, दूध और डेयरी उत्पाद शामिल है जो कि दक्षिण भारत में काफ़ी लोकप्रिय है। चूंकि कंपनी के उत्पादों को लेकर लोगों की अटूट विश्वास है कि नंदनी ब्रांड अपनी क्वाल्टी और प्रोडेक्ट के साथ कभी भी कंप्रोमाइज नहीं करता।

KMF का विस्तार राजधानी दिल्ली में

अब तक दक्षिण भारत का लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अब राजधानी दिल्ली में भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र और गोवा में भी इसकी जबरदस्त पकड़ वाला नंदनी ब्रांड अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी शुरूआत करने जा रहा है। दिल्ली में नंदनी ब्रांड की एंट्री के संबंध में KMF के प्रबंध निदेशक एमके जगदीश ने मनीकंट्रोल को बताया, “कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया 21 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में नंदिनी दूध और दही उत्पादों को लॉन्च करेंग, साथ ही KMF 26 नवंबर को बेंगलुरु में इडली और डोसा बैटर भी पेश करेगा।”

2,190 टैंकरों का उपयोग करके दिल्ली में दूध सप्लाई

KMF ने मांड्या मिल्क यूनियन से दिल्ली तक इंसुलेटेड रोड टैंकरों के माध्यम से दूध के ट्रांसपोर्ट के लिए एक टेंडर जारी किया है। KMF ने मांड्या से दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों सहित आसपास के क्षेत्रों में दूध पहुंचाने के लिए 2,190 टैंकरों का उपयोग करने की योजना बनाई है। KMF प्रतिदिन 1 लाख किलो वजन तक दूध दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में करने की योजना में काम कर रहा है, इसके लिए 33 किलोलीटर टैंकरों के साथ, प्रतिदिन तीन टैंकरों की आवश्यकता होगी। स्टैंडबाय टैंकरों सहित, 25 हफ्ते तैनात किए जाएंगे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, KMF द्वारा संचालित Nandini Brand भारत में गुजरात के GCMMF द्वारा संचालित Amul ब्रांड के बाद दूसरा सबसे बड़ा डेयरी कोऑपरेटिव फेडरेशन है। केएमएफ कर्नाटक के 22,000 गांवों में 15 यूनियनों, 24 लाख दूध उत्पादकों और 14,000 सहकारी समितियों के विशाल नेटवर्क (Entry of Karnataka’s Nandini brand in Delhi) की देखरेख करता है। नंदिनी ब्रांड के दिल्ली में एंट्री से गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के अमूल जैसे बड़े ब्रांड के साथ प्रतिस्पर्धा होगी। बता दें कि दिल्ली के डेयरी बाजार पर फिलहाल मदर डेयरी, अमूल, मधुसूदन और नमस्ते इंडिया जैसे ब्रांडों का दबदबा है। लेकिन जल्द अब इन ब्रांडो को Nandini brand कड़ी टक्कर (Entry of Karnataka’s Nandini brand in Delhi) देता देखा जा सकता हैं।

See Also
google-must-sell-chrome-to-end-online-search-monopoly-us

 

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.