Now Reading
झारखंड: पुलिस भर्ती में दौड़ के समय और दूरी में बदलाव की तैयारी – रिपोर्ट

झारखंड: पुलिस भर्ती में दौड़ के समय और दूरी में बदलाव की तैयारी – रिपोर्ट

  • झारखंड में पुलिस बहाली में दौड़ के समय और दूरी में संशोधन करने की तैयारी.
  • निर्धारित सीमा घटाने व अवधि बढ़ाने के साथ ही सेना की 1600 मीटर की दौड़ होगी शामिल.
up-police-40000-recruitment

Change in race distance in Jharkhand Police Recruitment: झारखंड में विधानसभा चुनावों के बाद एक बार फ़िर से झारखंड पुलिस भर्ती प्रकिया शुरू हो जाएगी, इस बार झारखंड पुलिस विभाग भर्ती के लिए शारीरिक क्षमता मापने वाली दौड़ को लेकर कुछ संशोधन कर सकता है। झारखंड में पुलिस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार के लिए 10 किमी की सीमा तो महिला उम्मीदवार के लिए 5 किमी सीमा निर्धारित है लेकिन कुछ ऐसे मामले सामने आए थे, जिसमें देखा गया था कि यह प्रकिया काफ़ी ज्यादा कठिन थी, कई अभ्यर्थियों की इस दौरान शारीरिक दक्षता को पूर्ण करने के चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन विधानसभा चुनावों के पूर्ण होते ही नई पुलिस भर्ती में राज्य में पुलिस विभाग इस सीमा को घटा सकती है।

क्या होगा पुलिस शारीरिक दक्षता का तरीका?

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड पुलिस में भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ की निर्धारित सीमा घटाने व अवधि बढ़ाने के साथ ही सेना की 1600 मीटर की दौड़, लंबी व उंची कूद निर्धारित करने की संभावना है। सिपाही बहाली में दूसरे राज्यों की तुलना में दौड़ के लिए तय की गई दूरी झारखंड में सबसे अधिक है।

पड़ोसी राज्य बिहार, पंजाब, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में अभी साढ़े छह मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी कराई जाती है। वही भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में यह 4.8 किलोमीटर दौड़ ही निर्धारित है, सिर्फ़ झारखंड में ही दौड़ 10 किमी दूरी निर्धारित की गई थी, जिसे अब बदले जाने की पूरी संभावना है।

3799 नियमित और बैकलॉग के 1120 पदों ने नियुक्ति

झारखंड में आगामी समय में 3799 नियमित और बैकलॉग के 1120 पदों मे पुलिस विभाग में भर्तियां होना है। जिसके लिए झारखंड पुलिस विभाग तैयारी कर रहा है, दिसंबर में भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और उसके बाद जनवरी से दौड़ शुरू करने की तैयारी पुलिस मुख्ययाल में चल रही है। प्रतिभागियों ने जो फार्म भरे हैं, उसकी स्कूटनी कर ली गई है। उनका एडमिट कार्ड भी तैयार हो गया है, जिसे चुनाव के बाद (Change in race distance in Jharkhand Police Recruitment) जारी कर दिया जाएगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

गौरतलब हो, झारखंड में आज (20 नवम्बर 2024) विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। जहां 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी भी शामिल हैं। राज्य में सत्ताधारी जेएमएम नीत गठबंधन और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.