Now Reading
यूपी: सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक विवाह घर बनाएगी सरकार, जल्द कैबिनेट से होगा पास

यूपी: सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक विवाह घर बनाएगी सरकार, जल्द कैबिनेट से होगा पास

  • यूपी के सभी विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे एक-एक विवाह घर.
  • विवाह घर में होटलों और मैरिज लॉन की तरह सभी सुविधाएं दी जाएंगी.
up-government-halts-salaries-of-2-5-lakh-employees-for-failing-to-declare-assets

Yogi government’s plan to build marriage house in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द अपनी एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना में मोहर लगाने वाली है, योगी सरकार की योजना के क्रियान्वयन के बाद राज्य में किसी भी नागरिक को अपनी या घर में किसी की भी शादी के लिए जगह के लिए परेशान नहीं होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की प्रत्येक विधानसभा में सरकारी मद से एक -एक मैरिज हॉल या विवाह घर बनाने की योजना में काम कर रही है।

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ऐसे लोगों को सुविधा देने का काम करने वाली है, जो शादी विवाह जैसे पवित्र आयोजनों में जगह न मिलने से परेशान होते है, या फिर उन्हें जगह भी महंगी कीमतों में उपलब्ध होती है जो उन्हें आर्थिक रूप से कमज़ोर करती है। ऐसी सभी चिंताओं से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा में एक शादी घर बनाकर वह इस प्रकार की सुविधा मुहैया करवाएंगी जिससे राज्य के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिक को अपने पवित्र विवाह आयोजन में जगह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

मैरिज लॉन जैसी मिलेगी सुविधाएं

राज्य सरकार के मद से तैयार विवाह घरों में वह सभी तमाम सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा, जो किसी भी शादी वाले स्थान में मूलभूत जरूरत होती है। इसका निर्माण ठीक मैरिज हॉल और लॉन जैसी सुविधाओं के साथ होगा। जिसमें राज्य के जरूरतमंद लोग कम किराया में एक बेहतर विकल्प प्राप्त कर सके। उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च स्तर बैठक में इस योजना को लेकर अनुमति मिल गई है, जल्द ही इसे केबिनेट के सामने भी पेश किया जायेगा।

डीएम के नेतृत्व में कमेटी होगी तैयार

विवाह घर योजना के लिए प्रत्येक जिले में स्थानीय डीएम के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई जायेगी। जिसमें डीएम अध्यक्ष की भूमिका में होंगे तो वही इस कमेटी के सदस्य और अन्य पदों के तौर में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम (एफआर), अधिशासी अभियंता लोक निर्माण और जिला पंचायत राज अधिकारी इसके सदस्य होंगे। इसका काम अपने क्षेत्र में मुख्य स्थानों में ऐसी जगह उपलब्ध करवाने होगा जो क्षेत्रवासियों के निकट और जिले या क्षेत्र के मुख्य मार्गो में मौजूद हो।

See Also
nagpur-heatwave-temperature-hits-56-degree-celsius

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, पहले चरण में प्रदेश के 100 विधानसभा क्षेत्रों में इसका निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक विवाह घर के निर्माण पर एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही भविष्य में इसके आधुनिक सुविधाएं देने के लिए अलग से और पैसे दिए जाएंगे। सरकार इसे लोगों के लिए विवाह और अन्य शुभ आयोजनों में स्थान के लिए होने वाले खर्चों को लेकर परेशान होने (Yogi government’s plan to build marriage house in UP) वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत बता रही है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.