Now Reading
गुरुग्राम में प्रदूषण के चलते ‘वर्क फ्रॉम होम’, प्रशासन की प्राइवेट और सरकारी संस्थानों से अपील

गुरुग्राम में प्रदूषण के चलते ‘वर्क फ्रॉम होम’, प्रशासन की प्राइवेट और सरकारी संस्थानों से अपील

  • दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी प्रदूषण से हालात खराब.
  • गुरुग्राम के दफ्तरों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी.

‘Work from home’ due to pollution in Gurugram: दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ साथ वायु में प्रदूषण की मात्रा भी बढ़ते जा रही है, दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल खतरनाक स्तर में पहुंच चुका है। वायु का प्रदूषित होने का मामला अब दिल्ली तक सीमित नहीं रहा यह धीरे- धीरे दिल्ली से सटे NCR इलाकों में पहुंच चुका है। राजधानी दिल्ली के अलावा NCR क्षेत्र में नोएडा और गुरुग्राम जैसे इलाके खराब वायु गुणवत्ता का शिकार हो चुके है। दिल्ली में GRAP stage 4 लागू होने के बाद अब गुरुग्राम प्रशासन ने बढ़ते पलूशन को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम का सुझाव जारी किया है। प्रशासन ने निजी और मल्टीनेशनल कंपनियों और सरकारी विभागों को सुझाव दिया है कि वह कर्मचारियों से घर से ही काम करवाएं।

गुरुग्राम प्रशासन की कम्पनियों से अपील

निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, गुरुग्राम प्रशासन ने निजी कंपनियों से अपील की है कि वह अपने कर्मचारियों को 20 नवंबर से क्षेत्र में प्रदूषण कम होने तक यानि अगले आदेश तक घर से ही काम करने की अनुमति प्रदान करें। सरकारी दफ्तरों में भी इसी प्रकार से कर्मचारियों से घर से काम लेने की अनुमति गुरुग्राम प्रशासन ओर से की गई है।

प्रदूषण को देखते हुए जारी किए गए दिशानिर्देश के मुताबिक, “वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (एनसीआर) के निर्देश के अनुसार, गुरुग्राम में सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट ऑफिसों को 20 नवंबर 2024 से अगली सूचना तक 50 फीसदी वर्क-फ्रॉम-होम पॉलिसी लागू करने की सलाह दी जाती है, यह “गंभीर” वायु गुणवत्ता स्तरों से निपटने और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए GRAP उपायों का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण है।”

575 कंपनियों ने गुरुग्राम प्रशासन की अपील स्वीकारा

गुरुग्राम में मंगलवार को शाम 5 बजे AQI 404 अंक रिकॉर्ड किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने वायु की गुणवत्ता को सुधारने के लिए उपाय शुरू कर दिए है, पानी का छिड़काव बगैरह करके वायु की गुणवत्ता को सुधारने के प्रयास जारी है। प्रशासन की अपील का निजी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के ऊपर असर भी देखा गया, मिलेनियम सिटी में मंगलवार को 575 कॉरपोरेट कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है। इसके लिए कर्मचारियों को एडवाइजरी जारी की गई है।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

जामिया मिल्लिया इस्लामिया सहित अन्य विश्विद्यालयों की कक्षा ऑनलाइन

दिल्ली के तीन प्रमुख विश्विद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने छात्रों के लिए बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सभी क्लासेज़ को ऑनलाइन चलाए जानें के निर्देश जारी किए है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में ऑनलाइन क्लासेज़ 20 नवम्बर से शुरू किए जानें के निर्देश दिए गए है तो वही JNU और DU ने भी कुछ इसी प्रकार के निर्देश अपने छात्रों के लिए जारी किए है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लास मॉड का असर परीक्षाओं या इंटरव्यू में नहीं पड़ने वाला, यानि की जिन छात्रों की परीक्षा या कोई इंटरव्यू इस दौरान है तो उन्हें परीक्षा या इंटरव्यू के (‘Work from home’ due to pollution in Gurugram)  लिए जाना ही होगा।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.