Karni Sena and Lawrence Bishnoi gang: करनी सेना ने एक बार फ़िर लॉरेंस विश्नोई और उसकी गैंग के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। पिछली बार लॉरेस विश्नोई के एनकाउंटर करने वाले को करोड़ों रुपए ईनाम में देने की घोषणा के बाद अब करनी सेना प्रमुख राज शेखावत ने अब एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए लॉरेंस विश्नोई गैंग से मिलने वाली धमकी की शिकायत या जानकारी देने का ऐलान किया है। करनी सेना के हेल्पलाइन नंबर में धमकी की सूचना देने वालों की करनी सेना ने रक्षा देने का दावा किया है।
क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर जुबानी हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि अगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) धमकी, रंगदारी और वसूली करने की कोशिश करें तो उनसे संपर्क करें, वह लोगों की मदद करेंगे।
करनी सेना का हेल्पलाइन नंबर जारी
क्षत्रिय करणी सेना ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए लोगों से कहा है कि किसी को लॉरेंस गैंग से डरने की जरूरत नहीं है, धमकी मिलने पर बस उनके दिए हेल्पलाइन नंबर को डायल करके सूचना देनी है। जो भी व्यक्ति क्षत्रिय करणी सेना से संपर्क करना चाहता है, वह फोन नबंर 7567681111 पर कॉल करके सूचना दे सकता है। करनी सेना ने दावा किया है कि इन गुर्गों का हिसाब हम करेंगे, जवाब भी हम देंगे और आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम लेंगे।
निजी सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए जाएंगे
करनी सेना के एक पदाधिकारी ने एक निजी अखबार से बातचीत में कॉल के दौरान दावा किया है कि वह (करनी सेना) जरूरत पड़ने में पीड़ित को निजी सुरक्षाकर्मी भी मुहैया करवाएंगे। जब अखबार के प्रतिनिधि ने कॉल में उनसे सलमान खान को मिली धमकी का जिक्र किया तो उन्होंने सलमान खान को सुरक्षा देने की बात भी कही।उन्होंने कहा कि संगठन उन्हें भी सुरक्षा देने को तैयार है। यदि सलमान खान चाहें तो वह भी क्षत्रिय करणी सेना से मदद ले सकते हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, पूर्व में भी क्षत्रिय करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए इनाम देने की घोषणा की थी, जिसके बाद बिश्नोई समाज के कुछ संगठनों ने भारी आपत्ति जताई थी। सोशल मीडिया पर राज सिंह शेखावत का वीडियो सामने आने के बाद बिश्नोई समाज के कई संगठन भी लॉरेंस बिश्नोई के पक्ष में खुलकर (Karni Sena and Lawrence Bishnoi gang) उतरते नजर आ रहे हैं।