Now Reading
दिल्ली: सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग बदली, प्रदूषण को कम करने की पहल

दिल्ली: सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग बदली, प्रदूषण को कम करने की पहल

  • दिल्ली में बदला सरकारी कार्यालयों का समय.
  • दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं .
Delhi Govt winter action plan includes work-from-home and odd-even

Timings of government offices changed in Delhi: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने राजधानी में सरकारी दफ्तरों में कामकाज के समय में थोड़ा बदलवा किया है, उक्त बदलाब दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते सुधार की दृष्टि से किया गया एक प्रयास है। दिल्ली में ठंड शुरू होते ही एयर क्वालिटी index यानि कि AQI बेहद खराब स्तर में पहुंच जाता है, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 350 और 400 पार कर चुका है। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिहाज से दिल्ली की सीएम आतिशी ने सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव कर दिया है।

अपने आधिकारिक X अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी मोर्लेना ने कहा है कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम और उससे जुड़े वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब दिल्ली के सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर खुलेंगे।

क्या होगी दफ्तर की नई टाइमिंग

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का मानना है कि दिल्ली नगर निगम, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के कार्यालयों में अलग-अलग समय पर कामकाज शुरू करने से सड़कों में वाहनों का आवागमन एक साथ नहीं होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचा जाया जा सकता है, साथ ही इसमें वाहनों के अलग अलग समय निकलने से प्रदूषण में थोड़ी राहत मिल सकती है।

इसलिए अब दिल्ली में मौजूद दफ्तरों की टाइमिंग कुछ इस प्रकार होगी। नई समय सारिणी के अनुसार, दिल्ली नगर निगम (MCD) कार्यालय रोजाना सुबह साढ़े 8 से शाम 5 बजे तक खुलेगा।

इसी तरह, केंद्र सरकार के कार्यालय सुबह 9 से शाम साढ़े 5 बजे और दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 से शाम साढ़े 6 बजे तक खुलेंगे।

दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-3 लागू

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर स्तर में आज कई इलाकों में AQI 350 से अधिक रहा तो वही सबसे अधिक AQI लेवल 409 पहुंच गया है, इसके बाद से ही राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-3 लागू हो गया।

See Also
amit-shah-says-about-share-stock-market-on-ndtv

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इसके तहत कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी गई है। इसी तरह सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की ऑफलाइन कक्षाओं पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही ग्रैप के तीसरे चरण के तहत दिल्ली- एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है। वही एनसीआर से लगते राज्यों से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों के यहां आने पर प्रतिबंध है। केवल इलेक्ट्रिक वाहनों, सीएनजी वाहनों और बीएस-4 और (Timings of government offices changed in Delhi)  डीजल बसें ही यहां प्रवेश कर सकती हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.