SDM Slapping Scandal In Rajasthan: राजस्थान में कुछ विधानसभाओं में उपचुनाव 13 नवंबर को सम्पन्न किए गए, इस दौरान राजस्थान के टोंक जिले में जमकर बवाल मचा एक निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव व्यवस्था सम्पन्न करवाने की प्रकिया में जुटे अधिकारी को थप्पड़ दे मारा। निर्दलीय विधायक प्रत्याशी का नाम निर्दलीय नरेश मीणा है, जिनके द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इस मामले में आरोपी नरेश मीणा को पुलिस द्वारा पकड़ने उनके निवास में पहुंचे तो यहां भी प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा और पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया।
टोंक में देवली-उनियारा विधानसभा से प्रत्याशी
SDM को तमाचा मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा से प्रत्याशी है, उन्होंने उपचुनाव में वोटिंग के दौरान उक्त कांड को अंजाम दिया था। इस मामले में आरोपी नरेश मीणा को पकड़ने गई पुलिस पर समरावता गांव के लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस पर पथराव भी किया गया। इस घटना में कई लोगों को चोटें भी आई है। समरावता गांव में प्रदर्शन कर रहे नरेश मीणा के समर्थकों ने कई वाहनों में भी आग लगा दी। पुलिस ने नरेश मीणा के कई समर्थकों को हिरासत में लिया है। मौके पर हवाई फायर की भी सूचना है।
मामले में 60 लोगों की गिरफ़्तारी
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उनके समर्थकों ने पुलिस के साथ हाथापाई करके छुड़ा ले गए और फिर बवाल शुरू हो गया। पुलिस ने अभी तक 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है,चार एफआईआर दर्ज की गई है। वही इस मामले में इंडिया टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय विधायक प्रत्याशी इस बवाल के बीच मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है, पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, थप्पड़ कांड के संबंध में समरावता मतदान केंद्र पर हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पोलिंग बूथ में घुसते हैं और एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार देते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व कांग्रेस नेता और अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मीणा ने कथित तौर पर मालपुरा के एसडीएम का कॉलर पकड़ा और उन्हें (SDM slapping scandal in Rajasthan) थप्पड़ मार दिया।