Site icon NewsNorth

ब्रिटिश डेली द गार्जियन ने बंद किया Elon Musk के X का इस्तेमाल

daily-the-guardian-stops-using-social-media-platform-x

Credits: Wikimedia Commons

The Guardian Boycott X: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए रिपब्लिक पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करना अमेरिकी दिग्गज उघोगपति एलन मस्क के लिए फायदे का सौदा रहा, ट्रंप ने चुनावों में विजयश्री हासिल करने के बाद अपनी प्रशासकीय टीम में एलन मस्क को भी शामिल किया है। इससे पिछले कुछ दिनों में एलन मस्क का ऑल गुड टाइम चल था, लेकिन इस बीच दिग्गज उद्योगपति अब विवादों में उलझते नजर आ रहे है।

दरअसल, यूके के मशहूर अखबार द गार्जियन ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म X का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। इसके लिए अखबार ने जो वजह बताई है, वह एलन मस्क को काफ़ी चुभने वाली है।

अखबार ने X के उपयोग न करने के पीछे प्लेटफॉर्म को जहरीला बताया है। तो दूसरी ओर एक और अमेरिकी बिजनेसमैन लुई विंटा के प्रमुख बर्नाड अर्नाल्ट ने उघोगपति एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का मन बना लिया है।

The Guardian Boycott X: राजनीतिक फायदा?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने के बाद से ही उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर डोनाल्ड ट्रंप का जमकर प्रचार हुआ, डोनाल्ड ट्रंप की जीत में इसके योगदान को नकारा नहीं जा सकता। ऐसे में कई प्रभावशाली लोगों द्वारा को इसको लेकर आलोचना शुरू हो गई। The Guardian का फैसला भी इसी बात से लेकर जोड़ा जा रहा है, The Guardian अखबार के X अकाउंट पर 20 मिलियन फॉलोवर्स थे। अब अखबार ने अपने अकाउंट को आर्काइव कर दिया है। हालांकि अखबार के पत्रकार ख़बर जुटाने के लिए X का प्रयोग करते रहेंगे।

एक नोट के माध्यम से The Guardian अखबार ने इस फैसले के संबंध में X की आलोचना करते हुए कहा कि, ” X जहर फैला रहा है।”

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें! 

गौरतलब हो, गार्जियन दुनिया के प्रतिष्ठित और पुराने अखबारों में से एक है। इसकी स्थापना 1821 में की गई थी, उस समय इसका नाम मैनचेस्टर था लेकिन 1959 में इसका नाम बदलकर गार्जियन कर दिया गया। X पर गार्जियन के आधिकारिक (Daily The Guardian stops using social media platform X)  अकाउंट पर दो करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Exit mobile version