Now Reading
क्या है Wedding Invitation स्कैम? साइबर अपराधियों की नया हथियार

क्या है Wedding Invitation स्कैम? साइबर अपराधियों की नया हथियार

  • WhatsApp पर शादी का कार्ड डाउनलोड करना पड़ सकता है भारी
  • एक क्लिक पर हैक हो सकते हैं ऐप, गायब हो जाएगा सारा डेटा
what-is-wedding-invitation-scam

Wedding Invitation Scam: शादियों का सीजन आते ही, WhatsApp पर वेडिंग इनविटेशन भेजने का चलन बढ़ गया है। ये सिर्फ समय और खर्च को बचाने का तरीका नहीं है, बल्कि इसे एक सुविधाजनक विकल्प के तौर पर अधिक अपनाया जाने लगा है। और जैसा हम अक्सर देखते हैं, इंटरनेट पर हर ट्रेंडिंग चीज आज के समय साइबर अपराधियों का भी ध्यान खींचनें लगी है, जी हाँ! अब WhatsApp पर ‘वेडिंग इनविटेशन’ स्कैम की शुरुआत हो चुकी है।

इस स्कैम के तहत, WhatsApp पर आया एक साधारण-सा दिखने वाला वेडिंग इनविटेशन, आपके फोन के हैक हो सकने और निजी डेटा लीक का कारण बन सकता है। असल में हिमाचल प्रदेश पुलिस के साइबर क्राइम विभाग ने इस संबंध में एक चेतावनी जारी करते हुए, इसके कई पहलुओं का खुलासा किया है।

पुलिस ने बताया कि कुछ साइबर अपराधी WhatsApp पर फर्जी वेडिंग इनविटेशन भेजकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ये इनविटेशन किसी सामान्य फाइल की तरह लगते हैं, लेकिन इनमें एक APK फाइल होती है जो आपके फोन और डेटा प्राइवेसी के लिहाज से ख़तरनाक साबित हो सकती है।

कैसे काम करता है ये Wedding Invitation Scam?

इस नए स्कैम के तहत साइबर अपराधी एक फर्जी WhatsApp मैसेज भेजते हैं जिसमें एक शादी का निमंत्रण होता है। इस मैसेज में एक अटैचमेंट होता है जो देखने में सामान्य फाइल की तरह ही लगता है। लेकिन असल में यह एक मालवेयर APK फाइल होती है। और जब कोई व्यक्ति इस फाइल को डाउनलोड करता है, तो एक खतरनाक ऐप उनके फोन में इंस्टॉल हो जाता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस ऐप की मदद से हैकर आपके फोन का पूरा एक्सेस ले सकते हैं। इसका मतलब यह है कि वह आपके Facebook से लेकर WhatsApp को भी हैक कर सकते हैं। साथ ही वह आपकी निजी जानकारी, मैसेज, कांटैक्ट और यहां तक कि आपके फोन से भेजे गए तमाम अहम SMS को भी एक्सेस कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनजान नंबरों से आए किसी भी अटैचमेंट को डाउनलोड करने से पहले सावधान रहे। खासकर APK फाइल को कभी भी डाउनलोड न करें।

See Also
BSNL will operate MTN

पुलिस ने बताया, कैसे रहे सतर्क

हिमाचल प्रदेश स्टेट CID और साइबर क्राइम विभाग के डीआईजी मोहित चावला के मुताबिक, अगर आपको किसी अज्ञात नंबर से वेडिंग इनविटेशन या कोई अन्य फाइल मिलती है, तो इसे डाउनलोड करने से पहले सावधानी से जांचें। उन्होंने कहा कि फाइल को तब तक डाउनलोड न करें जब तक कि आप पूरी तरह से आश्वस्त न हों कि यह फाइल सुरक्षित है।

लेकिन मान लीजिए अगर आप इस तरह के साइबर स्कैम के शिकार हो जाते हैं, तो सबसे पहले संबंधित साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसकी शिकायत दर्ज करवाए। इसके अलावा आप सरकारी पोर्टल cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ये कदम आपको किसी संभावित वित्तीय नुकसान और डेटा चोरी से बचा सकते हैं।

हम सब जानते हैं कि वेडिंग इनविटेशन स्कैम के अलावा भी अन्य कई प्रकार के साइबर स्कैम चल रहे हैं। हाल के दिनों में नकली लोन ऑफर्स का भी प्रचलन बढ़ गया है। इस प्रकार के स्कैम में फर्जी लोन का वादा करके लोगों की वित्तीय जानकारी चुराई जाती है। साइबर अपराधी नकली वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्रोफाइल का उपयोग कर लोगों को फर्जी ऑफर्स देकर उनका संवेदनशील डेटा हासिल करने की कोशिश करते हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.