Now Reading
दिल्ली हाईकोर्ट की मंजूरी, 21 नवंबर को आएगा DUSU इलेक्शन का रिजल्ट

दिल्ली हाईकोर्ट की मंजूरी, 21 नवंबर को आएगा DUSU इलेक्शन का रिजल्ट

  • दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे 21 नवंबर को होंगे घोषित.
  • दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव में 10 वर्षों में सबसे कम मतदान.

DUSU election result on 21st November: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित करने की तारीख जारी कर दी गई है। डीयू छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट 21 नवंबर को घोषित किया जाएगा, दिल्ली हाईकोर्ट से मिली मंजूरी के बाद लगभग चुनावों के दो महीनों के बाद आख़िरकार 21 नवंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के परिणाम घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ चुनावों में इस बार 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने वोट डाला, जो कि पिछले 10 वर्षों में सबसे कम मतदान रहा है।

अत्यधिक प्रचार साम्रगी के चलते परिणामों में रोक

छात्र संघ चुनावों में अत्यधिक प्रचार साम्रगी प्रयोग करते हुए दीवारों और पोस्टरों ने सार्वजनिक स्थानों को व्यापक रूप से खराब करने की वजह से विवाद जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी मुद्दों और विवादों के समाधान होंने तक चुनाव परिणामों में रोक लगा दी थी। कोर्ट ने मामले को लेकर छात्र प्रत्याशी के तौर में विश्वविद्यालय में लगाए गए पोस्टर को एक सप्ताह में साफ किए जानें और जिन स्थानों पर पोस्टर लगाए गए है, वहां पर रंग-रोगन करने के बाद नतीजों को ऐलान करने का फैसला सुनाया है।

ईवीएम दिल्ली विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के स्ट्रांग रूम में मौजूद

दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को संपन्न हुआ था, जिसके परिणाम मूल रूप से अगले दिन घोषित किए जानें थे। लेकिन विवादों के चलते इसके परिणाम को रोक दिया गया था। इस दौरान मतदान के लिए प्रयोग में ली गई ईवीएम पुलिस सुरक्षा में रखी गईं ईवीएम दिल्ली विश्वविद्यालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को परीक्षा विभाग के एक स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा था, जिसकी निगरानी पुलिस की एक टीम द्वारा चौबीसों घंटे की जाती थी। मतपेटियों को अलग-अलग कॉलेजों में सुरक्षित रखा गया था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
sonam-wangchuk-hunger-strike-in-ladakh-know-demands

गौरतलब हो, डीयूएसयू के केंद्रीय पैनल के लिए मतदान, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद शामिल हैं, ईवीएम का उपयोग करके आयोजित किया गया था, जबकि कॉलेज प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतपत्रों का उपयोग किया गया था। अब दिल्ली हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद मतगणना का रास्ता साफ हो गया है। वोटों की गिनती 21 नवंबर को सुबह 8:30 बजे डीयू कॉन्फ्रेंस सेंटर में चुनाव आयोग की टीम की (DUSU election result on 21st November) मौजूदगी में शुरू होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.