Now Reading
UPPSC Protest: प्रयागराज में आयोग के गेट पर नारे और अध्यक्ष की फोटो लगा जोरदार प्रदर्शन

UPPSC Protest: प्रयागराज में आयोग के गेट पर नारे और अध्यक्ष की फोटो लगा जोरदार प्रदर्शन

  • लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर छात्रों का आंदोलन जारी.
  • दो दिन परीक्षा कराने का छात्र कर रहे विरोध.
nabanna-protest-kolkata-amid-rg-kar-hospital-case

UPPSC Protest in Prayagraj: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के निर्णय को लेकर अभी भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों पूर्व प्रयागराज UPPSC दफ्तर के सामने शुरू हुआ छात्रों का प्रदर्शन रातभर चलता रहा जबकि इस दौरान स्थानीय पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखी गई, लेकिन इस वाक़ए के बाद भी यूपीएससी दफ्तर के सामने ढोल-ताशे के साथ प्रतियोगी छात्रों ने प्रदर्शन करना जारी रखा।

सोमवार को शुरू हुआ UPPSC के खिलाफ़ छात्रों का प्रदर्शन रात भर चलता रहा, उसके बाद दूसरे दिन मंगलवार (आज) आंदोलनकारी छात्रों ने लोकसेवा आयोग के दो नंबर गेट पर  आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की तस्वीर चिपका दिया। तस्वीर के साथ लिखा कि छात्रों के भविष्य से खेलना मेरा शौक है। अध्यक्ष की सांकेतिक शव यात्रा भी निकाली गई।

कोचिंग संस्थानों के खिलाफ भी छात्रों का गुस्सा

छात्रों के आंदोलन को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले शिक्षण संस्थानों का सहयोग या समर्थन नहीं किए जानें को लेकर भी छात्रों का गुस्सा उनके खिलाफ फूट पड़ा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग संस्थानों के विज्ञापन होडिंग और बैनरों को जो कि सार्वजनिक स्थानों में लगें होते थे, उन्हें कई जगहों में फाड़ना शुरू कर दिया।

क्यों छात्र कर रहें प्रदर्शन?

छात्र आयोग द्वारा दो दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन नीति फैसले को रद्द करने की मांग कर रहे है, छात्रों का कहना है कि पीसीएस प्री और आरओ, एआरओ परीक्षाओं को आयोग दो दिनों में न आयोजित करके सिर्फ़ किसी एक ही दिन में आयोजित की जाएं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
rpsc-eo-ro-exam-cancelled

गौरतलब हो, आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की। इसके तहत पीसीएस ‘प्री’ की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तिथि घोषित की गई है। वहीं, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ एवं एआरओ) ‘प्री’ की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है। जबकि छात्र उक्त परीक्षाओं को एक ही दिन में आयोजित किए जानें की मांग कर (UPPSC Protest in Prayagraj) रहे हैं।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.