Site icon NewsNorth

DRDO ने किया LRLACM मिसाइल का सफल परीक्षण, रेंज 1000 किमी

DRDO successfully tests LRLACM missile:  Defence Research & Development Organisation (DRDO) ने एक बार फिर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, इस बार DRDO ने मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। DRDO ने यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण केंद्र से किया है।

DRDO के अनुसार इस मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर की तरफ से की गई, जिन्हें उड़ान पथ की पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए आईटीआर की तरफ से कई जगहों पर तैनात किया गया था।

LRLACM मिसाइल का रेंज 1000 किमी

यह एक एंटी-शिप बैलिस्टिक क्रूज मिसाइल है, जिसकी रेंज 1000 किलोमीटर है। यानी यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर से अधिक दूरी पर चल रहे युद्धपोतों या विमानवाहक पोतों को मार गिराने में सक्षम होगी। यानी यह मिसाइल हिंद महासागर से लेकर अरब सागर और चीन से लेकर पाकिस्तान तक के लक्ष्यों को भेद सकती है। रक्षा मंत्री कार्यालय के आधिकारिक X अकाउंट से मिसाइल परीक्षण की सफलता की जानकारी देते हुए लिखा गया कि,

“@DRDO_India आईटीआर चांदीपुर में एक मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से लंबी दूरी की लैंड अटैक क्रूज़ मिसाइल (एलआरएलएसीएम) का पहला उड़ान परीक्षण किया है।

रक्षा मंत्री श्री @राजनाथसिंह एलआरएलएसीएम के सफल प्रथम उड़ान परीक्षण पर डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योग को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह परीक्षण भविष्य के स्वदेशी क्रूज़ मिसाइल विकास कार्यक्रमों का मार्ग प्रशस्त करता है।”

लंबी दूरी से दुश्मन के जहाजों को नष्ट करने की क्षमता

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त लैंड अटैक क्रूज़ मिसाइल का उपयोग युद्धपोतों और तटवर्ती क्षेत्रों दोनों ही जगहों में किया जा सकता है। साथ ही मिसाइल प्रणाली भारतीय नौसेना के लिए विकसित की जा रही है और इससे उसे लंबी दूरी से दुश्मन के जहाजों को नष्ट करने की क्षमता मिलेगी।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

प्रशिक्षण की कामयाबी से संतुष्ट डीआरडीओ का कहना है कि LRLACM को लंबी दूरी में स्थित जमीन पर आधारित लक्ष्यों को टारगेट करने के लिए सटीक स्ट्राइक क्षमता के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह परीक्षण देश की रक्षा तत्परता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई स्वदेशी मिसाइल प्रणालियों के (DRDO successfully tests LRLACM missile)  विकास में एक मील का पत्थर है।

Exit mobile version