35 killed in car crush in China: चीन से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग ने अपनी गाड़ी के नीचे 35 लोगों को रौंद कर मौत के घाट उतार दिया। मामला चीन के शहर झुहाई का बताया जा रहा है, जहां 62 साल के एक बुजुर्ग ने लोगों के समूह पर कार चढ़ा दी। इससे 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 अन्य घायल हुए हैं। घटना के बात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें सड़को में हर तरफ़ लोग घायल और मृत अवस्था में पड़े हुए नज़र आ रहे हैं।
घटना हमला या दुर्घटना
चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में हुई घटना को लेकर अब तक यह बात समाने नहीं आ पाई है कि बुजुर्ग ने भीड़ वाले इलाके में जानबूझकर गाड़ी को घुसाकर लोगों की हत्या की है, या फ़िर किन्ही कारणों से अचानक ही गाड़ी अनियंत्रित होकर इस तरह भीड़ के बीच पहुंच गई और दुर्घटना की वजह से इतने सारी संख्या में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
Car rams into large group of people in #Zhuhai, #China, details unknown pic.twitter.com/v1MD3vnHeZ
— Koba (@Roberto05246129) November 11, 2024
खेल केंद्र के बाहर कार चढ़ी
चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में सोमवार शाम को एक खेल केंद्र के बाहर लोगों के एक समूह पर कार चढ़ जाने से पैंतीस लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए है। आरोपी की चीन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद ही चाकू से अपने आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था, जिसे देखते हुए पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया है। आरोपी एक तलाकशुदा व्यक्ति है, उसकी हरकतों से उसके मनोरोगी होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन अब तक आधिकारिक रूप से इस घटना को अंजाम देने की मुख्य वजह सामने नहीं आई है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, चीन में हुई इस हैरतअंगेज घटना से सड़क पर दूर तक लाशें ही लाशें नजर आने लगीं। काफी संख्या में लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दर्जनों लोग जो घायल हुए वह मदद के लिए चीखते-पुकारते नजर आए। घटना के बाद की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहें है।