Now Reading
चीन में एक कार से कई लोगों को रौंदा, अब तक 35 की मौत

चीन में एक कार से कई लोगों को रौंदा, अब तक 35 की मौत

  • चीन में 62 साल के बूढ़े ने दर्जनों लोगों को कार से रौंद दिया.
  • चीन की सड़क पर मिनटों में बिछ गईं लाशें.

35 killed in car crush in China: चीन से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग ने अपनी गाड़ी के नीचे 35 लोगों को रौंद कर मौत के घाट उतार दिया। मामला चीन के शहर झुहाई का बताया जा रहा है, जहां 62 साल के एक बुजुर्ग ने लोगों के समूह पर कार चढ़ा दी। इससे 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 अन्य घायल हुए हैं। घटना के बात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें सड़को में हर तरफ़ लोग घायल और मृत अवस्था में पड़े हुए नज़र आ रहे हैं।

घटना हमला या दुर्घटना

चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में हुई घटना को लेकर अब तक यह बात समाने नहीं आ पाई है कि बुजुर्ग ने भीड़ वाले इलाके में जानबूझकर गाड़ी को घुसाकर लोगों की हत्या की है, या फ़िर किन्ही कारणों से अचानक ही गाड़ी अनियंत्रित होकर इस तरह भीड़ के बीच पहुंच गई और दुर्घटना की वजह से इतने सारी संख्या में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

खेल केंद्र के बाहर कार चढ़ी

चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में सोमवार शाम को एक खेल केंद्र के बाहर लोगों के एक समूह पर कार चढ़ जाने से पैंतीस लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए है। आरोपी की चीन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद ही चाकू से अपने आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था, जिसे देखते हुए पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया है। आरोपी एक तलाकशुदा व्यक्ति है, उसकी हरकतों से उसके मनोरोगी होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन अब तक आधिकारिक रूप से इस घटना को अंजाम देने की मुख्य वजह सामने नहीं आई है।

See Also
worlds-largest-source-of-opium-is-now-myanmar

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, चीन में हुई इस हैरतअंगेज घटना से सड़क पर दूर तक लाशें ही लाशें नजर आने लगीं। काफी संख्या में लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दर्जनों लोग जो घायल हुए वह मदद के लिए चीखते-पुकारते नजर आए। घटना के बाद की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहें है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.