Now Reading
नोएडा: बढ़ते प्रदूषण के बीच एकमात्र एंटी स्मॉग टावर भी हटाया गया

नोएडा: बढ़ते प्रदूषण के बीच एकमात्र एंटी स्मॉग टावर भी हटाया गया

  • नोएडा का इकलौता एंटी स्मॉग टावर हटाया गया.
  • उद्घाटन का शिलापट भी हुआ गायब.

Noida anti smog tower removed: दिल्ली और NCR क्षेत्र में ठंड शुरू होने से पहले ही वायु गुणवत्ता में कमी देखी गई है, राजधानी और NCR के कई हिस्सों में वायु AQI लेवल खतरनाक स्तर में पहुंच चुका है। जहां एक ओर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए शीर्ष अदालत से लेकर दिल्ली हाइकोर्ट तक फटकार लगाकर कोई स्थाई ठोस रास्ता तैयार करने की बात करके तमाम राज्य सरकारों और यहां तक केंद्र सरकार से कह चुका है, तो वही दूसरी ओर हालात सुधरने के जगह और बिगड़ते जा रहे है। जानकारी के मुताबिक, नोएडा क्षेत्र में लगा एकमात्र एंट्री स्मॉग टॉवर को हटा दिया गया है।

एंट्री स्मॉग टॉवर एक प्रकार से हवा से धुंध और स्मोक करके वायु को साफ़ करने का काम करता है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसे रिपेयर करने के लिए अभी फिलहाल अपनी जगह से निकाल लिया गया है।

2021 में नोएडा दिल्ली फ्लाईओवर में हुआ था स्थापित

नोएडा में नोएडा दिल्ली डायरेक्ट फ्लाईओव पर नवंबर, 2021 में एंटी स्मॉग टावर लगवाया गया था। उस समय दावा किया गया था कि ये एंटी स्मॉग टावर एक किलोमीटर के दायरे की हवा को साफ करेगा, लेकिन अब स्मॉग टावर को छोड़िए, यहां उद्घाटन वाली शिलापट को भी हटा दिया गया है, जिस पर स्मॉग टावर का उद्घाटन करने वाले मंत्री और नेताओं के नाम लिखे थे। इस सम्बन्ध में जब नोएडा अथॉरिटी के सीईओ से बात की गई तो उनका कहना है कि ‘एंटी स्मॉग टावर BHEL ने लगवाया था और BHEL ने ही इसे रिपेयर होने के लिए भेजा है।’

एंटी स्मॉग टावर रिपेयर होकर कब आएगा?

दिल्ली और उसे सटे इलाकों में ठंड शुरू होते ही प्रदूषण का स्तर काफ़ी बढ़ जाता है, जिससे हवा में स्मोक की मात्रा और AQI लेवल एक ख़तरनाक स्तर में पहुंच जाता है। ऐसे में हवा को शुद्ध करने के लिए अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है, जिसमें स्मॉग  टावर भी एक प्रकार से हवा को साफ करने में मदद करता है। ठीक ठंड के समय इसके बिगड़ने और रिपेयर होकर कब आएगा उसकी जानकारी स्पष्ट न देने को लेकर सवाल खड़े हो रहे है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

ग़ौरतलब हो, इस एंट्री स्मोक टॉवर का निर्माण 2021 में 2.5 करोड़ की लागत से हुआ था, जिसमें Noida authority और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स ने संयुक्त रूप से योगदान दिया था। उसे समय इसके निर्माण के बाद दावा किया गया था कि 1 किलोमीटर की हवा को शुद्ध करने में काम (Noida anti smog tower removed) आएगा।

See Also
calcutta-high-court-cancels-24000-jobs-under-2016-ssc-recruitment

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.