Site icon NewsNorth

आज रहा CJI चंद्रचूड़ के कार्यकाल का आखिरी दिन, हुए भावुक, 45 केस सुने

Today was the last day of CJI Chandrachud’s tenure: देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश उप-न्यायाधीश चंद्रचूड़  10 नवंबर को आधिकारिक रूप से रिटायर होने वाले है, लेकिन आज 8 नवम्बर (शुक्रवार) को आखरी कार्य दिवस था। जिसमें उन्हें विदाई देने के लिए सेरेमोनियल बेंच बैठी थी। इस दौरान जस्टिस सीजेआई डीवीआई चंद्रचूड़ ने 45 केसों की सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट से सेरेमोनियल बेंच की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई, जिसमें डीवीआई चंद्रचूड़ के अलावा सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, एएसजी एन वेंकटरमन, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एएम सिंघवी, मुकुल रोहतगी व अन्य लोगों ने उनके कार्यकाल में बिताए पलों को याद किया।

आखिरी दिन भी 45 केस की सुनवाई

सीजेआई डीवीआई चंद्रचूड़ ने अपने सीजेआई के तौर पर आखिरी कार्यालयीन दिवस पर भी 45 केस की सुनवाई की। भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने अंतिम कार्य दिवस पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को बरकरार रखने का महत्वपूर्ण फैसला सुनाया।

जस्टिस चंद्रचूड़ का लगभग दो साल का कार्यकाल ऐतिहासिक फैसलों का गवाह रहा, जिनमें अयोध्या में राम मंदिर, समलैंगिक विवाह और अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दे शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में अब तक CJI चंद्रचूड़ ने सबसे ज्यादा फैसले लिखे हैं, जो उनके जीवन में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कुल 612 फैसले लिखे है। आपकों बता दे, स्टिस चंद्रचूड़ 13 मई 2016 को बतौर सिटिंग जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किए गए थे। अपने कार्यकाल में CJI चंद्रचूड़ 1274 बेंचों का हिस्सा रहे हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

सीजेआई डीवीआई चंद्रचूड़ के कार्यकाल को लेकर टिप्पणी

अटॉर्नी जनरल एआर वेंकटरमणी ने सीजेआई डीवीआई चंद्रचूड़ के कार्यकाल को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि न्याय देने में आपने पूरी निष्पक्षता बरती, हमने कभी भी आपके सामने झिझक महसूस नहीं की वही दूसरी ओर एससीबीए अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अपने 52 साल के कार्यकाल में मैने इतना धीरज वाला जज नहीं देखा है।

देश के ऐसे समुदायों तक पहुंचे, जिनके बारे में पहले न कभी सुना गया न ही कभी देखा गया। इसके अलावा अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुटिले अंदाज में कहा कि आपने सुनवाई के दौरान हमें आईपैड का इस्तेमाल सिखाया। आपका युवा रूप में बूढ़ा महसूस कराता है, कम से कम इसका राज तो आप हमें बता दीजिए। वही अपनी ड्यूटी के आखरी दिन में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कोर्ट में अपने आखिरी भाषण में कहा, ‘अगर कभी (Today was the last day of CJI Chandrachud’s tenure) किसी को ठेस पहुंचाई हो तो माफी मांगता हूं।’

See Also

 

 

Exit mobile version