Now Reading
CBSE ने 21 डमी स्कूलों की संबद्धता वापस ली, लिस्ट में दिल्ली के कई स्कूल

CBSE ने 21 डमी स्कूलों की संबद्धता वापस ली, लिस्ट में दिल्ली के कई स्कूल

  • सीबीएसई ने 'डमी' दाखिलों पर शिकंजा कसा.
  • बोर्ड ने 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द की, तो छह की ग्रेडिंग घटाई गई.
cbse-cancels-36-schools-affiliation-of-patna-zone

CBSE withdraws affiliation of 21 dummy schools: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ‘डमी’ स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 21 स्कूलों की मान्यता  को खत्म कर दिया है, वही छह स्कूलों का उच्चतर माध्यमिक का दर्जा घटाकर माध्यमिक कर दिया। सीबीएसई की उक्त कार्रवाई का शिकार राजधानी दिल्ली के कई स्कूल हुए है। सीबीएसई बोर्ड की कार्रवाई ऐसे स्कूलों में की गई है, जो औचक निरीक्षण के दौरान कई प्रकार से अनियमितता में संलिप्त पाए गए थे।

इसी साल सितंबर में हुए औचक निरीक्षण

CBSE Board को काफ़ी समय से कई स्कूलों को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि स्कूल में बच्चों के प्रवेश तो हो जाते है लेकिन वह स्कूल न आकर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है सिर्फ परीक्षा के समय परीक्षा देने पहुंचते है। इन शिकायतों में संज्ञान लेते हुए CBSE Board ने सितंबर में दिल्ली राजस्थान जैसे राज्यों सीबीएसई बोर्ड स्कूलों में औचक निरीक्षण शुरू किया था। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के बाद कई स्कूलों में बोर्ड द्वारा कार्रवाई की गई है।

उक्त कार्रवाई के संबंध में सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा, “डमी या बिना-उपस्थित एडमिशन का चलन स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के विपरीत है तथा इससे छात्रों के बेसिक डेवलपमेंट पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस मुद्दे के समाधान के लिए हम डमी स्कूलों के प्रसार को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठा रहे हैं, तथा सभी संबद्ध संस्थानों को स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि वे डमी या बिना-उपस्थित प्रवेश स्वीकार करने के प्रलोभन का विरोध करें।”

16 विद्यालय राजधानी दिल्ली से

सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्कूलों के ऊपर की गई कार्रवाई में राजधानी दिल्ली के 16 स्कूलों के नाम है। जबकि पांच नाम राजस्थान के कोटा और सीकर जैसे जिलों से है। दिल्ली के इन स्कूलों के ऊपर गिरी सीबीएसई बोर्ड की गाज….

See Also
apple-sets-up-first-rd-subsidiary-in-india

  1. संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल अलीपुर, दिल्ली – 110036
  2. द विवेकानंद स्कूल नरेला दिल्ली-110040
  3. पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुरी रोड-110041
  4. राहुल पब्लिक स्कूल राजीव नगर एक्सटेंशन, दिल्ली -110086
  5. खेमो देवी पब्लिक स्कूल नरेला, दिल्ली-110040
  6. प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर, राजस्थान-332001
  7. सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल कंझावल, उत्तर पश्चिम दिल्ली – 110081
  8. आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल बापरोला, नई दिल्ली – 110043
  9.  यू.एस.एम.पब्लिक सेकेंडरी स्कूल नांगलोई, दिल्ली – 110041
  10. भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल चंदर विहार, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली-110041
  11. हीरा लाल पब्लिक स्कूल मदनपुर डबास, उत्तर पश्चिम दिल्ली-110081
  12. आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल बापरोला, नई दिल्ली – 110043
  13. बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल मुंगेशपुर, दिल्ली – 110039
  14. लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल कोटा, राजस्थान -325003
  15. एस.जी.एन. पब्लिक स्कूल नांगलोई, दिल्ली – 110041
  16. एम डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल नांगलोई दिल्ली – 678594
  17. एम.आर. भारती मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुंडका-110041
  18. के.आर.डी.इंटरनेशनल स्कूल ढांसा रोड, नई दिल्ली-110073
  19. शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटा, राजस्थान- 324010
  20. हंसराज मॉडल स्कूल रोहिणी सेक्टर -21, दिल्ली – 110086
  21. यू.एस.एम.पब्लिक सेकेंडरी स्कूल नांगलोई, दिल्ली – 110041

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

वही सीबीएसई बोर्ड ने जिन स्कूलों का उच्चतर माध्यमिक का दर्जा घटाकर माध्यमिक कर दिया उनके नाम आदर्श जैन धार्मिक शिक्षा सदन, बीएस इंटरनेशनल स्कूल, भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, चौधरी बलदेव सिंह मॉडल स्कूल, ध्रुव पब्लिक (CBSE withdraws affiliation of 21 dummy schools) स्कूल और नवीन पब्लिक स्कूल हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.