QS World University Ranking asia 2025 out: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 की लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें एशिया के टॉप बेहतरीन शैक्षणिक संस्थानों का उल्लेख किया गया है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया 2025 को क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिसमें QS द्वारा विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग के एशिया क्षेत्र में भारत के कुल 22 यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली का प्रथम स्थान
लिस्ट में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने आईआईटी बॉम्बे को पछाड़कर क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है। एशिया में टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में आईआईटी दिल्ली 44वें स्थान पर पहुंच है, जबकि IIT बॉम्बे 48वें स्थान पर खिसक गया। वही इन दो संस्थानों के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (आईआईटीएम) 56वें स्थान पर अपनी जगह हासिल करने में सफल रहा। QS में शामिल होने वाले यह देश के टॉप 3 इंस्टीट्यूशन हैं।
क्वाक्वेरेली साइमंड्स 2025 की लिस्ट में एशिया से कुल 984 यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया हैं, जिनमें से 22 यूनिवर्सिटी भारत से हैं। देश के 6 यूनिवर्सिटी ने एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में स्थान हासिल किया है।
GGSIPU की लिस्ट में लंबी छलांग
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) ने क्यूएस एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग 2025 में बड़ी छलांग लगाई है। यूनिवर्सिटी ने एशिया में 320वां और दक्षिण एशिया में 81वां स्थान हासिल की है। इस रैंकिंग के पिछले संस्करण में, GGSIPU दक्षिण एशिया में 143वें और एशिया में 500-550 के बीच रैंकिंग था।
दक्षिण एशियाई कैटेगरी में टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में 7 भारतीय
दक्षिण एशियाई श्रेणी में, जिसमें भारत और पाकिस्तान के विश्वविद्यालय शामिल हैं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी) ने 308 विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। दक्षिण एशियाई श्रेणी में शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में 7 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें
गौरतलब हो, यह रैंकिंग विश्वविद्यालयों द्वारा निम्नलिखित मापदंडों पर प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय संकाय, पीएचडी वाले कर्मचारी, संकाय-छात्र अनुपात, इनबाउंड एक्सचेंज, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, प्रति पेपर उद्धरण, प्रति संकाय पेपर, अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क, अंतर्राष्ट्रीय छात्र, आउटबाउंड एक्सचेंज और नियोक्ता प्रतिष्ठा जैसे विषयों को (QS World University Ranking asia 2025 out) शामिल किया जाता हैं।