Now Reading
महाकुंभ प्रयागराज: पहली बार आपात स्थितियों से निपटने के लिए ‘भीष्म क्यूब’ होंगे इस्तेमाल

महाकुंभ प्रयागराज: पहली बार आपात स्थितियों से निपटने के लिए ‘भीष्म क्यूब’ होंगे इस्तेमाल

  • महाकुंभ मेले में आपात स्थितियों से निपटेगा ‘भीष्म क्यूब’.
  • प्रत्येक ‘भीष्म क्यूब’ में एक साथ 200 लोगों का इलाज किया जा सकता है.

Mahakumbh Prayagraj use of ‘Bhishma Cube’: संगम की नगरी प्रयागराज में इस बार कुंभ का आयोजन होना है, जिसके लिए राज्य सरकार से लेकर मेले को भव्य और एक ऐतिहासिक आयोजन बनाने की कवायद में विभिन्न आयोजन समिति और प्रशासन जुट हुए है। इसी क्रम में निकलकर आई जानकारी के अनुसार, महाकुंभ मेले में आपात स्थितियों से निपटने के लिए पहली बार ‘भीष्म क्यूब’ का इस्तेमाल किए जानें की बात सामने आई हैं।

भीष्म क्यूब’ किस प्रकार आएगा मेले में काम?

भीष्म क्यूब’ अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एक चलता-फिरता अस्पताल है, जिसकी सहायता से मेले में आने वाले आगंतुकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का तुरंत उचित उपचार प्रदान करने में सहायता मिलेगी। प्रत्येक ‘भीष्म क्यूब’ में एक साथ 200 लोगों का इलाज किया जा सकता है। इस चलते-फिरते अस्पताल में रोग निदान, सर्जरी और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। जो मेले में आएं लोगों को इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं को देने के लिए प्रयोग में लिया जाएगा।

पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को किया भेंट

‘भीष्म क्यूब’ अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एक चलता-फिरता अस्पताल को हाल में ही अभी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कीव यात्रा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को भेंट किया था। बता दे, यूक्रेन रूस के साथ कई मोर्चों में युद्ध में फंसा हुआ है, जिससे उसके सैनिकों के घायलों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। ऐसे में ‘भीष्म क्यूब’ यूक्रेनी सैनिकों के उपचार के लिए काफी अधिक काम आने वाला हैं।

‘भीष्म क्यूब’ की खूबियां क्या है?

प्रयागराज के संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) डॉ. वीके मिश्रा ने ‘भीष्म क्यूब’ की खूबियां गिनाते हुए बताया कि, ‘भीष्म क्यूब’ बेहद मजबूत, ‘वॉटरप्रूफ’ (जलरोधक) और हल्के हैं तथा आपात स्थितियों में तुरंत इलाज मुहैया कराने की सुविधा प्रदान करते हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

See Also
farmer-protest-delhi-chalo-march-update

उन्होंने बताया कि ‘भीष्म क्यूब’ कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई) और डेटा एनालिटिक्स के इस्तेमाल के जरिये चिकित्सा सेवाओं के प्रभावी समन्वय, वास्तविक समय में निगरानी और कुशल प्रबंधन को अधिक सुगम बनाता है। यह आपात परिस्थितियों में इसे विमान से गिराया जा सकता है जो कि 12 मिनट में चिकित्सा सेवाएं देने के लिए उपलब्ध (Mahakumbh Prayagraj use of ‘Bhishma Cube’)  हो जाता है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.