Site icon NewsNorth

US Elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने किया जीत का दावा, पीएम मोदी ने दी बधाई

donald-trump-wins-us-presidential-election-2024-pm-modi-congratulates

Photo Credit: PM Modi

Donald Trump Wins US Presidential Election 2024?: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 2024 का परिणाम अब लगभग स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है। इस बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत का दावा किया जाने लगा है। शुरुआती मतगणना में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को पछाड़ते हुए निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी। इस खबर को लिखने तक डोनाल्ड ट्रंप 267 के आँकड़े के साथ बढ़त बनाए हुए बताए जा रहे हैं, जबकि कमला हैरिस 224 सीटों पर हैं।

बता दें, चुनाव जीतने के लिए 270 का जादुई आँकड़ा चाहिए। लेकिन अब खुद ट्रंप और स्थानीय मीडिया की ओर से उनकी जीत का दावा किया जाने लगा है। जल्द आधिकारिक रूप से उन्हें अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति घोषित किया जा सकता है। दिलचस्प रूप से इस ऐतिहासिक जीत को लेकर दुनिया भर के शीर्ष नेताओं ने ट्रंप को बधाई संदेश भेजने भी शुरू कर दिए हैं।

Donald Trump Wins?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का यह दौर दुनिया भर में गहन उत्सुकता का केंद्र रहा है। फॉक्स न्यूज और कई प्रमुख मीडिया चैनलों की रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने निर्णायक बढ़त बनाते हुए 270 से अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स हासिल किए। जैसा हमनें पहले ही बताया, वोट्स की यह संख्या है किसी भी उम्मीदवार को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के लिए जरूरी होती है।

मतगणना की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने 230 से अधिक इलेक्टोरल वोट्स हासिल किए, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस 205 पर ही सीमित रहीं। जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, ट्रंप की बढ़त स्थायी होती गई और अंततः उन्होंने यह चुनाव अपने नाम कर लिया।

ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप को बधाई देने वालों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की जैसे प्रमुख नेता शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए कहा;

“मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाते हुए, भारत-अमेरिका साझेदारी को और सशक्त बनाने के लिए हम मिलकर काम करने की आशा रखते हैं।”

See Also

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वह उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। साथ ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की जीत को एक नया अध्याय बताते हुए अमेरिका और इजरायल के संबंधों को और मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि वह अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों को और मजबूत करने के लिए ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने को उत्सुक हैं। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी ट्रंप को बधाई देते हुए भविष्य में सहयोग की आशा व्यक्त की। दिलचस्प रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें सितंबर में हुई अपनी बैठक याद है, जिसमें दोनों नेताओं ने अमेरिका-यूक्रेन संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की थी। उन्होंने ट्रंप की ‘शक्ति के माध्यम से शांति’ के दृष्टिकोण की सराहना की और आशा जताई कि यह यूक्रेन में शांति स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।

क्या होंगी चुनौतियाँ?

डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल अमेरिकी और वैश्विक राजनीति में कई नई चुनौतियों और संभावनाओं को लेकर आएगा। आंतरिक रूप से अमेरिका में बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवा, और आप्रवासन जैसे मुद्दों पर ट्रंप का रुख महत्वपूर्ण रहेगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर चीन, रूस, और मध्य पूर्व के देशों के साथ संबंधों को लेकर उनकी नीतियों पर सबकी नजरें रहेंगी।

अमेरिका-भारत, अमेरिका-इजरायल, और अमेरिका-यूरोप संबंधों को मजबूत बनाने के साथ-साथ ट्रंप प्रशासन का ‘अमेरिका फर्स्ट’ विज़न उनके आगामी कार्यकाल का एक प्रमुख हिस्सा साबित हो सकता है।

Exit mobile version