Now Reading
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बनाई बढ़त, कमला हैरिस के हाथ से निकली बाजी?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बनाई बढ़त, कमला हैरिस के हाथ से निकली बाजी?

  • शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने 178 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई.
  • डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस 99 सीटों पर आगे.

Donald Trump takes lead in US presidential elections: US राष्ट्रपति चुनाव में हुई वोटिंग के नतीजे धीरे धीरे साफ़ होते नज़र आ रहें है, अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी से एक अच्छी खासी बढ़त बना ली है। शुरुआती रूझानों में डोनाल्ड ट्रंप को 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब तक 178 सीटों का समर्थन प्राप्त हो गया है, जिससे वह अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस से काफी अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब रहे है तो वहीं, कमल हैरिस 99 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं।

कैंडिडेट को बहुमत के लिए 270 सीटों की आवश्यक्ता

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की महिला उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच सीधा मुकाबला है, जहां फ़िलहाल स्थिति में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस के खिलाफ बढ़त बना ली है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में बहुमत के लिए किसी भी प्रत्याशी को 270 सीटों या 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की आवश्यकता होती है, उस लिहाज से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रुझानों मेंअभी बहुमत से 92 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पिछड़े हुए है। यदि वह इन वोटों को प्राप्त करने में अगले कुछ समय अंतराल में कामयाब होते है, तो वह एक बार फ़िर अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे।

कमला हैरिस के हाथ से निकली बाजी?

वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की बढ़ती उम्र और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले कम होती लोकप्रियता के चलते डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी के तौर में उन्होंने अपना नाम पीछे ले लिया था। और उनकी जगह डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी के तौर में कमला हैरिस का नाम तय हुआ था। ऐसे में कहा जा रहा था कि अमेरिका में इस बार फिर राष्ट्रपति चुनावों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी किंतु अब तक के परिणामों में ऐसा दिखता कम ही नज़र आया।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

See Also
Oil Ship

फिलहाल शुरुआती रुझान उनके पक्ष में नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, अभी ये शुरुआती रुझान हैं और पहले भी ऐसा देखा गया है कि जैसे जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ती है तो रुझान पलट भी जाते हैं। साल 2020 में भी ऐसा देखा गया था कि शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी बढ़त बना ली थी लेकिन वोटों की गिनती पूरी होते होते जो बाइडेन ने ट्रंप को पछाड़ कर (Donald Trump takes lead in US presidential elections)  जीत हासिल की थी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.